16 नवंबर 2010

.......ट्रेफिक जाम के लिए........ ज़िम्मेदार कौन ?

अगर हम किसी महानगर या शहर की बात करे तो एक ही तस्वीर दिमाग में उतरती है कि चारो तरफ होर्न की  ची ची पो पो  और ज्यादातर हिस्सों में ट्रेफिक जाम का होना |
हर साल न जाने कितने ही वाहन  सड़क पर उतरते है  परन्तु ज्यादा तर सड़को व बाजारों के हालात तो बहुत ही पुराने है ऐसे में ट्रेफिक जाम का होना आम बात है जहा पर इन सड़को के हालत  न बदलने के लिए सरकार जिम्मेदार है , वहीँ पर कुछ बातों के लिए हम स्वयं भी जिम्मेदार है |
शहरो  में दुकानदार भाइयों का तालुक है उनमे से ज्यादा तर दुकानदार तो ज्यादा से ज्यादा सामान अपनी दूकान के बाहर लगाया होता है ,और राही सही कसर रेहड़ी वाले पूरा कर देते है ,जिससे बाजारों में वाहन सुचारू  रूप से कैसे चल सकते है |
बाजारों में अक्सर देखा जाता है कि लोग आज एक दुसरे  से आगे निकलने कि होड़ में ट्रेफिक नियमो कि धज्जियाँ उड़ा देते है |
अपनी साइड के बजाय आने वाले कि साइड में ही वाहन भिड़ा देते है ,जिसकी वजह से यातायात में बाधा आती है जो कि ट्राफिक जाम में सहायक सिद्ध होता है दूसरे वो लोग है जो अपने वाहन को पार्किंग करने में लग जाते है | ऐसे में अगर सड़क खाली नहीं होगी तो ट्रेफिक जाम होना स्वाभाविक है एक वो ट्रेफिक कर्मचारी है जो अपना काम इमानदारी से नहीं करते 
और तो और ड्यूटी के टाइम पर पान कि दुकम में पान खाने  में मस्त रहते है | कहने को तो हम सभी ट्रेफिक जाम से दुखी है 
लेकिन हम सभी किसी न किसी रूप में ट्रेफिक जाम को बढ़ावा देने में मदद भी करते है |
आखिर  इसका हल क्या है | अगर हम सभी मन में ठान ले कि ट्रेफिक नियमो का कड़ाई से पालन करना है ,तो इस बात में कोई शक नहीं  कि ट्रेफिक जाम कि समस्या कैसे गायब हो जाती है  पता भी नहीं चलेगा |

........................संजय कुमार भास्कर 

78 टिप्‍पणियां:

संजय कुमार चौरसिया ने कहा…

hum niyamon ka paalan kabhi nahin karte isliye ye sthiti banti hai

badiya baat

Yashwant R. B. Mathur ने कहा…

संजय भाई बिलकुल सही बात कही आपने जब तक हम खुद नहीं सुधरेंगे कोई सुधार नहीं हो सकता.कारण इस अतिक्रमण के लिए देखा जाए तो हम ही जिम्मेदार हैं जो अंततः ट्रैफिक जाम का कारण भी बनता है.
निश्चित रूप से एक विचारणीय पोस्ट.

Unknown ने कहा…

बहुत सही बात कही संजय जी...
जिम्मेदार तो हम सब खुद ही होते हैं... और शोर भी हम ही मचाते हैं.

वीरेंद्र सिंह ने कहा…

सही लिखा है . ट्रैफिक जाम की समस्या का मुख्य कारण ट्रैफिक नियमों की
अनदेखी करना ही है. कुछ लोगों को छोड़कर आजकल कोई भी ट्रैफिक नियमों
का पालन नहीं करता. ये वाकई एक गंभीर मसला है .

Deepak Saini ने कहा…

संजय भाई आपने कहने के लिए कुछ छोडा ही नही। सब कुछ तो लिख दिया
बस इतना कहूंगा जब तक हम खुद को नही सुधारेगें तब तक कुछ नही होगा
रोज इसी तरह जाम लगता रहेगा और हम उसका हिस्सा बनते रहेगें

Amit Chandra ने कहा…

sanjay ji baat to bilkul sahi hai. lekin kya kare hum insaan hai aur insano me ek bahut khatranak bimari hoti hai. use apni galti dikhai nahi padti lekin dusro ki galtiya bahut zaldi dekh leta hai.

Unknown ने कहा…

आपने बिलकुल सही कहा है संजय जी।

अरुण चन्द्र रॉय ने कहा…

सही लिखा है . ट्रैफिक जाम की समस्या का मुख्य कारण ट्रैफिक नियमों की अनदेखी करना ही है.

Bharat Bhushan ने कहा…

संजय जी, अभी तो समस्या कम लग रही है. दस साल के बाद की कल्पना करके आने वाली पीढ़ी के स्वास्थ्य की चिंता होने लगती है. हम दोनों साइकिल का सहारा लें तो अच्छा होगा.

S.VIKRAM ने कहा…

100% true....we all cry about this and other peoblems....but we never take an initiave...it's very easy to stand aside and curse government...to do is difficult and thats why we dont do.
we are in the habit of cursing but not doing.when will we learn to curse ourselves????

महेन्‍द्र वर्मा ने कहा…

बहुत अच्छा विषय चुना है आपने, संजय जी। अगर लोग अभी नहीं सुधरे तो कब सुधरेंगे ? आम जन को जागरूक करती अच्छी प्रस्तुति।

anshumala ने कहा…

बिल्कूल सही कहा है आप ने | कई बार दुकान तो तीन चार फिट की होती है और दुकान का आधे से ज्यादा समान फुटपाथ पर होता है तो कई जगह रेहड़ी वाले फुटपाथ को घेर कर रखते है और पैदल चलाने वाला सड़क पर चलाता है और इस वजह से गाडियों को रेंगते हुए चलना पड़ता है और इन सबका नतीजा पूरा रास्ता जाम | बस ट्रैफिक पुलिस एक बार सबसे कड़ी से पेश आना शुरू हो जाये फिर देखिये सब कैसे लाइन पर आ जाते है | गेम के समय देख होगा की दिल्ली में कितनी कड़ी थी और सब के सब सुधारे हुए थे | बिना कड़ाई के हम सभी सुधरने वाले नहीं है |

बेनामी ने कहा…

भाई ट्रेफिक जाम को बढ़ावा देने वालों में मुझे शामिल मत करो. मैं ट्रेफिक के हर नियम का यथाशक्ति पालन करता हूँ. मैंने आज तक अपनी बाइक भी पचास के ऊपर नहीं चलाई न ही कोई लाल लाईट जम्प की.

Unknown ने कहा…

सही लिखा है . ट्रैफिक जाम की समस्या का मुख्य कारण ट्रैफिक नियमों की
...विचारणीय लेख के लिए बधाई

बाल भवन जबलपुर ने कहा…

We are
1. ब्लाग4वार्ता :83 लिंक्स
2. मिसफ़िट पर बेडरूम
3. प्रेम दिवस पर सबसे ज़रूरी बात प्रेम ही संसार की नींव है
लिंक न खुलें तो सूचना पर अंकित ब्लाग के नाम पर क्लिक कीजिये

बेनामी ने कहा…

लीजिये अब अगर हम प्रण कर ही लें तो धरती स्वर्ग नहीं बन जाएगी भला... बात तो यहीं आकर अटक जाती है... जरा सा फायदा कहीं दिखा नहीं कि ये प्रण तेल लेने चला जाता है...
काश हम अडिग रह पाएं इस प्रण पर...
अच्छी और विचारनीय पोस्ट...

sonal ने कहा…

samyik rachnaa

अनुपमा पाठक ने कहा…

vicharniya post!!!
swayam sudhrenge to samasya ka samadhan bhi hoga... aapki baat sahi hai!
regards,

उपेन्द्र नाथ ने कहा…

संजय भाई , आजकल रोड पर ट्राफिक जाम आम समस्या है. ट्राफिक नियमों का हर जगह उलंघन होता है. एक अच्छी और विचारणीय पोस्ट.

वीना श्रीवास्तव ने कहा…

ठीक कहा आपने, इसके जिम्मेदार हम ही हैं। हमें खुद को ही पहले सुधारना होगा। दिल पर हाथ रखकर हर व्यक्ति क्या यह कह सकता है कि वह ट्रैफिक के नियमों का पालन करता है। अच्छी पोस्ट....

प्रवीण पाण्डेय ने कहा…

इस गति से वाहन बिके तो हर नगर में ट्रैफिक जाम निश्चित हैं।

kshama ने कहा…

Hamare gharon me, paath shalaon me civic sense sikhaya hee jata!Bilkul sahi kaha aapne...ham sabhi iske liye zimmedaar hain...!Har saal nahee,har din kitne naye wahan sadkon pe aa jate hain!

amar jeet ने कहा…

संजय जी हम लोग अक्सर ट्राफिक समस्या को देखकर कोसते है लेकिन इन सब के पीछे बहुत ज्यादा तो नहीं कहूँगा लेकिन कुछ हद तक दोषी है!क्योकि कही न कही बहुत ज्यादा न सही थोडा बहुत तो ट्राफिक नियम तोड़ते ही है!

Unknown ने कहा…

बहुत सही बात कही संजय जी...
अच्छी और विचारनीय पोस्ट...

संजय भास्‍कर ने कहा…

@ संजय कुमार चौरसिया जी..

@ यशवन्त जी..
जब तक हम खुद नहीं सुधरेंगे कोई सुधार नहीं हो सकता
इसके लिए पहले हमे सुधारना होगा

@ अमित तिवारी जी..
जिम्मेदार तो हम सब खुद ही हैं

@ विरेन्द्र सिंह चौहान जी..
आपने बिलकुल सही कहा है . ट्रैफिक जाम की समस्या का मुख्य कारण ट्रैफिक नियमों की
अनदेखी करना ही है.

@ दीपक भाई
जब तक हम खुद को नही सुधारेगें तब तक कुछ नही होगा
रोज इसी तरह जाम लगता रहेगा और हम उसका हिस्सा बनते रहेगें

आपने ब्लॉग पर आकार जो प्रोत्साहन दिया है उसके लिए आभारी हूं
उम्मीद है आप सभी हमेशा ही उत्साहवर्धन करते रहेंगे
बहुत बहुत धन्यवाद

आभार
संजय भास्कर

DR.ASHOK KUMAR ने कहा…

संजय जी प्रत्येक व्यक्ति अपना निजी वाहन रखना चाहता हैँ इसी होँड़ की बजह से ट्रफिक कन्जैशन बढ़ रहा है। दूसरा ट्रफिक के नियमोँ का ठीक से पालन नहीँ करना भी हैँ। आपका लेख सार्थक तथा बहुत ही उपयोगी हैँ। आभार।

-: VISIT MY BLOGS :-
पढ़िये मेरे ब्लोग "Sansar" पर नई गजल....
जो भी पाया था कभी खुदा से मैँने

पढ़िये मेरे ब्लोग पर लेख....
वायरल, ड़ेँगूँ तथा चिकुनगुनिया से बचने का तरीका तथा प्रभावी इलाज

संजय भास्‍कर ने कहा…

@ अमित चंदर ( अहसास )
तभी तो कहताहूँ हमने तो ठान रखी है हम नहीं सुधरेंगे

@ आमीन जी..
@ अरुण चन्द्र रॉय जी..

@ भूषण जी..
क्या बात है भूषण जी खूब कही आपने लगता है शायद आगे ऐसा ही करना होगा

@ एस विक्रम जी
@ महेंदर वर्मा जी..
आम जनता में जागरूपता आना बहुत जरूरी है नहीं गंभीर समस्या बनती चली जाएगी

आपने ब्लॉग पर आकार अपनी राय और प्रोत्साहन दिया है उसके लिए आभारी हूं
उम्मीद है आप सभी हमेशा ही उत्साहवर्धन करते रहेंगे
बहुत बहुत धन्यवाद

आभार
संजय भास्कर

संजय भास्‍कर ने कहा…

@ अंशुमाला जी..
साडी समस्या की जड़ ही दूकानदार और रेहड़ी है
कई बार दुकान तो तीन चार फिट की होती है और दुकान का आधे से ज्यादा समान फुटपाथ पर होता है तो कई जगह रेहड़ी वाले फुटपाथ को घेर कर रखते है और पैदल चलाने वाला सड़क पर चलाता है

@ हिन्दिज़ं .कॉम
@ ॐ जी..
@ गिरीश बिल्लोरे जी..

@ शेखर सुमन जी..
हम प्रण कर ही लें तो धरती स्वर्ग नहीं बन जाएगी भला.
पर शेखर जी.
किसी न किसी को तो शुरुआत करनी ही पड़ेगी

@ सोनल रस्तोगी जी..
@ अनुपमा पाठक जी..

आपने ब्लॉग पर आकार अपनी राय और प्रोत्साहन दिया है उसके लिए आभारी हूं
उम्मीद है आप सभी हमेशा ही उत्साहवर्धन करते रहेंगे
बहुत बहुत धन्यवाद

आभार
संजय भास्कर

वन्दना अवस्थी दुबे ने कहा…

सही है, हमारा खुद का सुधरना ही पहले ज़रूरी है.

प्रवीण त्रिवेदी ने कहा…

आप के उठाये गए मुद्दे में दम है भाई !
पर असली गुनाहगार और जिम्मेदार कारक हैं हमारा सिस्टम !

उस्ताद जी ने कहा…

6/10

सामाजिक सरोकार से जुड़ा विचारणीय मुद्दा.
इतनी दुकानों की भरमार है लेकिन वहां 'सिविक सेन्स' नहीं मिलता. अधिकाँश समस्याओं की तरह 'ट्रेफिक जाम' भी प्रायः हमारी ही बेवकूफियों से उत्पन्न होता है.

डॉ. मोनिका शर्मा ने कहा…

सही विषय पर बात की..... सिविक सेन्स बहुत ज़रूरी है.....

Asha Lata Saxena ने कहा…

Fine topic and nice way of writing.keep it up
Asha

उस्ताद बाल गोविन्द ने कहा…

भास्कर जी
९.७५/१०
सामाजिक सरोकार से जुड़ा विचारणीय मुद्दा अत:अच्छे अंक .

क्या आप जानते हैं कि उस्ताद जी अपने फर्जी ब्लॉग में माडरेशन क्यों लगाये हुए हैं ?

Unknown ने कहा…

इसके जिम्मेदार हम ही हैं
............. विचारनीय पोस्ट संजय जी

देवेन्द्र पाण्डेय ने कहा…

इन जैसी सारी समस्याओं का स्थाई हल तो जनसंख्या नियंत्रण ही है।
...पूर राष्ट्र को मिलकर जनसंख्या नियंत्रण के आंदोलन चलाना चाहिए।

देवेन्द्र पाण्डेय ने कहा…

इन जैसी सारी समस्याओं का स्थाई हल तो जनसंख्या नियंत्रण ही है।
...पूर राष्ट्र को मिलकर जनसंख्या नियंत्रण के आंदोलन चलाना चाहिए।

देवेन्द्र पाण्डेय ने कहा…

इन जैसी सारी समस्याओं का स्थाई हल तो जनसंख्या नियंत्रण ही है।
...पूर राष्ट्र को मिलकर जनसंख्या नियंत्रण के आंदोलन चलाना चाहिए।

देवेन्द्र पाण्डेय ने कहा…

इन जैसी सारी समस्याओं का स्थाई हल तो जनसंख्या नियंत्रण ही है।
...पूर राष्ट्र को मिलकर जनसंख्या नियंत्रण के आंदोलन चलाना चाहिए।

देवेन्द्र पाण्डेय ने कहा…

इन जैसी सारी समस्याओं का स्थाई हल तो जनसंख्या नियंत्रण ही है।
...पूर राष्ट्र को मिलकर जनसंख्या नियंत्रण के आंदोलन चलाना चाहिए।

संजय भास्‍कर ने कहा…

@ उपेन्द्र जी..
आजकल रोड पर ट्राफिक जाम आम समस्या है. ट्राफिक नियमों का हर जगह उलंघन होता है.
इसका कारण भी तो हम हिया है उपेंदर जी..]

@ वीना जी..
इसके जिम्मेदार हम ही हैं। हमें खुद को ही पहले सुधारना होगा। दिल पर हाथ रखकर हर व्यक्ति क्या यह कह सकता है कि वह ट्रैफिक के नियमों का पालन करता है।

@ प्रवीण पाण्डेय जी..
ये बात भी सही कही आपने जी..

@ केशमा जी..
सिखाया तो सब कुछ जाता है पर उस पर धयान तो नहीं देते ..

आपने ब्लॉग पर आकार अपनी राय और प्रोत्साहन दिया है उसके लिए आभारी हूं
उम्मीद है आप सभी हमेशा ही उत्साहवर्धन करते रहेंगे
बहुत बहुत धन्यवाद

संजय भास्‍कर ने कहा…

@ अमर जीत जी..
ये बात भी सही कही आपने जी..

@ प्रीती जी..
@ डॉ अशोक जी..
बिलकुल सही अशोक जी.

@ वन्दना अवस्थी दुबे जी..
हमारा खुद का सुधरना ही पहले बहुत ज़रूरी है

@ प्रवीण त्रिवेदी ╬ PRAVEEN TRIVEDI जी
असली गुनाहगार और जिम्मेदार कारक हैं हमारा सिस्टम !

आपने ब्लॉग पर आकार अपनी राय और प्रोत्साहन दिया है उसके लिए आभारी हूं
उम्मीद है आप सभी हमेशा ही उत्साहवर्धन करते रहेंगे
बहुत बहुत धन्यवाद

POOJA... ने कहा…

बिल्कुल सही कहा... आप पान बस खाने की बात कर रहे हो, यहाँ लोग सब्जी-फल खरीदने, किरण लेने, किसी से मिलने-बतियाने में बिजी हो जाते हैं, और उनके कारण कितनो को परेशानी हो रही है, ये तो भूल ही जाते हैं... ऐसा लगता है जैसे सड़क उन्हें दहेज़ में मिली हो...

राम त्यागी ने कहा…

बात सही है - हम सुधरेंगे - युग सुधरेगा !!

सूफ़ी आशीष/ ਸੂਫ਼ੀ ਆਸ਼ੀਸ਼ ने कहा…

You and I.....

Suman Anuragi ने कहा…

Bhaiya aap Rehri walo ko kyu dosh de rahe ho...vo bechare kha jayege fir kaise kamayege....i think car walo ki vajah se hi jyada traffic hota hai... itni badi car me 1 hi banda bethta hai... :-D

Sadhana Vaid ने कहा…

आपसे पूरी तरह से सहमत हूँ ! जब तक हम स्वयं नियमों का पालन नहीं करेंगे तब तक इस समस्या का समाधान नहीं हो पायेगा ! आखिर सड़क पर हम भी तो होते हैं जो किसी न किसी रूप में इस जाम का हिस्सा होते हैं ! सार्थक पोस्ट !

Arvind Mishra ने कहा…

कभी कभी तो लगता है कि शहर में जाम नहीं बल्कि जाम में शहर है ....

vandana gupta ने कहा…

ये बात तो है इंसान खुद ही जिम्मेदार ज्यादा है मगर पूरी तरह नही…………जिस दिन यहाँ नियमो का पालन हर क्षेत्र मे होने लगेगा हर समस्या से मुक्ति मिल जायेगी।

कडुवासच ने कहा…

... kyaa baat hai ... behatreen !

वाणी गीत ने कहा…

बहुत हद तक हम सब जिम्मेदार है इस अव्यवस्था के लिए ...
सहमत !

vijai Rajbali Mathur ने कहा…

संजयजी ,
आपने तो अपना फर्ज़ निभाया सही बात बता कर ,अब दायित्व है यह पोस्ट पढने वालों का कि,वे सब को समझा कर नियम -पालन हेतु प्रेरित करें .

कविता रावत ने कहा…

सही लिखा है . ट्रैफिक जाम की समस्या का मुख्य कारण ट्रैफिक नियमों की अनदेखी करना ही है.

मनोज कुमार ने कहा…

बहुत अच्छी प्रस्तुति। हार्दिक शुभकामनाएं!
विचार-श्री गुरुवे नमः

mark rai ने कहा…

haan sanjay ji aapne bilkul saamyik post daala hai..isame aapki chinta saaf jhalkati hai...future me yah samsyaa aur adhik badhegi...jarurat hai logo ko traffic rules ko follow karaane ki aadat dalwaane ki ...aur yah kaam kewal government ke bharoshe nahi ho sakta...

निर्मला कपिला ने कहा…

सही बात है असल मे सभी समस्याओं का आधा हल तो हमारे अपने पास होता है अगर हम समझें तो। शुभकामनायें।

o my love ने कहा…

bahut khub.

रानीविशाल ने कहा…

बिलकुल सही बात पूरी तरह सहमत हूँ ....शुभकामनाएँ !

Unknown ने कहा…

इंसान खुद ही जिम्मेदार ज्यादा हैसही है, हमारा खुद का सुधरना ही पहले ज़रूरी है.

संजय भास्‍कर ने कहा…

@ उस्ताद जी
सामाजिक सरोकार से जुड़ा विचारणीय मुद्दा.

@ डॉ॰ मोनिका शर्मा जी..
@ आशा जी..
@ अमित जी..
@ देवेन्द्र पाण्डेय जी..

@ पूजा जी..
बिलकुल सही कहा आपने ऐसा लगता है जैसे सड़क उन्हें दहेज़ में मिली हो...

@ राम त्यागी जी..
@ आशीष/ ਆਸ਼ੀਸ਼ / ASHISH ji
आपने ब्लॉग पर आकार अपनी राय और प्रोत्साहन दिया है उसके लिए आभारी हूं
उम्मीद है आप सभी हमेशा ही उत्साहवर्धन करते रहेंगे
बहुत बहुत धन्यवाद

संजय भास्‍कर ने कहा…

@ सुमन अनुरागी जी
मैं रेहड़ी वालो को दोष इसलिए दोष दे रहा हूँ क्योकि ये लोग अपनी रेहड़ी निर्धारित जगह पर नहीं खड़ी
करते बल्कि इधर उधर खड़ी करते है जो की जाम में बाधा उत्पन करता है

@ साधना वैद जी..
पूरी तरह से सहमत हूँ ! जब तक हम स्वयं नियमों का पालन नहीं करेंगे तब तक इस समस्या का समाधान नहीं हो पायेगा !

@ अरविन्द मिश्र जी..

@ वन्दना जी..
इंसान खुद ही जिम्मेदार ज्यादा है मगर पूरी तरह नही ये बात भी है

@ उदय जी..
@ वाणी गीत जी..
आपने ब्लॉग पर आकार अपनी राय और प्रोत्साहन दिया है उसके लिए आभारी हूं

संजय भास्‍कर ने कहा…

@ विजय माथुर जी
हमारा तो काम है अपने लेखो से सोये हुए लोगो को जगाना अब दायित्व है यह पोस्ट पढने वालों का कि,वे सब को समझा कर नियम -पालन हेतु प्रेरित करें .

@ कविता रावत जी..
@ मनोज कुमार जी..
@ मार्क रॉय जी..
@ निर्मला कपिला जी..

आपने ब्लॉग पर आकार अपनी राय और प्रोत्साहन दिया है उसके लिए आभारी हूं
उम्मीद है आप सभी हमेशा ही उत्साहवर्धन करते रहेंगे
बहुत बहुत धन्यवाद

Kunwar Kusumesh ने कहा…

बहुत ज्वलंत और सही समस्या उठाई है आपने

Rewa Tibrewal ने कहा…

BAHUT SAHI LIKHA HAI APNE.....AUR YEH AAJ HAR JAGAH KI SAMASYA HAI.........MERE BLOG KI NAYI POETRY BHI PADHE.....

अन्तर सोहिल ने कहा…

बहुत सच्ची बात कही जी
ट्रैफिक जाम के जिम्मेदार हम ही हैं।

प्रणाम

Urmi ने कहा…

बहुत बढ़िया लिखा है आपने! हम सब इसके लिए ज़िम्मेदार हैं! ट्रेफिक जेम के वजह से बहुत कठिनाइयाँ होती है और इसका कारण है बढ़ती आबादी और साथ ही साथ बढ़ती हुई गाड़ियों की संख्या ! बहुत ही कठिन समस्या है जिसका हल निकालना उतना ही कठिन है!

Asha Joglekar ने कहा…

संजय एक ज्वलंत समस्या को उठाया है तुमने । सबसे ज्यादा जिम्मेवारी हमारी बनती है हम जो सबसे जल्दी सबसे आगे निकलने की चाह में सब कुछ गडबड कर देते हैं । धैर्य का बेहद अभाव इसका एक बडा कारण है जो जाम धैर्य रखने से 10 मिनट में साफ हो सकता है अधैर्य के कारण हम उसमें आधा घंटा फंसे रहते हैं ।

मेरे भाव ने कहा…

लगता है किसी दिन बुरे फंसे हैं ट्रेफिक में. तभी ये लेख आया. क्यों न शुरुआत स्वयं से ही की जाए नियमों के पालन की .

दिगम्बर नासवा ने कहा…

सबसे पहले अपने आप को ... फिर समाज को और फिर सरकार को जागना पढ़ेगा ... समझना पड़ेगा की ये एक समस्या है .... तभी इसका कोई इलाज हो सकता ...

अंजना ने कहा…

संजय जी बिलकुल सही कहा है आपने .....

मुकेश कुमार सिन्हा ने कहा…

Sanjay jee..........sab ek saath thaan le to fir koi baat hi nahi........par aisa na ho pata hai, na ho payega..........isliye Traffic ki samasya to rahegi hi..:)

संजय भास्‍कर ने कहा…

@ ऊ माय लव
@ रानीविशाल जी..
@ सुनीता जी..
@ कुंवर कुसुमेश जी..
@ रेवा जी..
@ अन्तर सोहिल जी..

@ बबली जी..
हम सब इसके लिए ज़िम्मेदार हैं!

@ आशा जोगलेकर जी..
सबसे ज्यादा जिम्मेवारी हमारी बनती है हम जो सबसे जल्दी सबसे आगे निकलने की चाह में सब कुछ गडबड कर देते हैं बिलकुल सही कहा आपने आशा जी

आपने ब्लॉग पर आकार अपनी राय और प्रोत्साहन दिया है उसके लिए आभारी हूं
उम्मीद है आप सभी हमेशा ही उत्साहवर्धन करते रहेंगे
बहुत बहुत धन्यवाद

रचना दीक्षित ने कहा…

संजय जी, कोमन वेल्थ गेम्स के समय में दिल्ली का ट्रेफिक कंट्रोल सही था मैं तो बहुत खुश थी इसका मतलब की अगर चाहें तो चला सकते हैं पर "हम तो नहीं सुधरेंगे"

मंजुला ने कहा…

बहुत अच्छा विषय तुमने लिया है वाकई मे अगर हम अपने अपने स्तर पर कोसिस करे तो बहुत कुछ चीज़े सही हो सकती है ....

Satish Saxena ने कहा…

७५ वीं टिप्पणी यह रही शुभकामनायें भास्कर !

Manish ने कहा…

sanjay ji..
aap bahut asardaar likhte hai...
bina kisi laag- lapet ke...
andaaj aisa hi rahe.. blog padhne wala hai aapka...

संजय भास्‍कर ने कहा…

@ मेरे भाव ने कहा…
@ दिगम्बर नासवा ने कहा…
@ अंजना जी..
@ mukesh sinha ji
@ रचना दीक्षित जी..
@ मंजुला जी..
@ सतीश सक्सेना जी..
@ काफ़िर जी..
आपने ब्लॉग पर आकार अपनी राय और प्रोत्साहन दिया है उसके लिए आभारी हूं
उम्मीद है आप सभी हमेशा ही उत्साहवर्धन करते रहेंगे
बहुत बहुत धन्यवाद

राज चौहान ने कहा…



बहुत हद तक हम सब जिम्मेदार है इस अव्यवस्था के लिए ...
सहमत !