शब्दों की मुस्कुराहट :)
जिन्दगी के कुछ रंगों को समेटकर शब्दों से मुस्कुराहट बाँटने की कोशिश :)
10 अप्रैल 2010
ज़माना कहेगा क्या बात है
दोस्त को भुलाना गलत बात है ,
दोस्ती न निभाना भी गलत बात है ,
दोस्ती में दिल दुखाना
भी गलत बात है ,
दोस्ती का तो जिंदगी भर साथ है
अगर भूल गए तो सिर्फ खली है
अगर साथ रहे तो ज़माना कहेगा क्या बात है |
नई पोस्ट
पुराने पोस्ट
मुख्यपृष्ठ
सदस्यता लें
संदेश (Atom)