14 मई 2010

कन्फर्म है.......... इश्क अंधा ही होता है .........



पिछले दिनों एक लड़के से मिला। वह इंडिया में ग्रेजुएशन की पढ़ाई कर रहा है। उनका परिवार करीब सात साल पहले पाकिस्तान से यहां आया था। अब वे वापस पाकिस्तान नहीं जाना चाहते। वजह? उनका कहना है कि पाकिस्तान में उनके साथ जो बरताव किया जाता है, वह तो नरक में भी न होता होगा। वे करीब 7 हिन्दू परिवार हैं।
एेसे हालातों की जानकारी भला किसे नहीं है। फिर भी सानिया मिर्जा ने पाकिस्तान खिलाड़ी से निकाह कर लिया  है। भारत में भी कई मुस्लिम परिवार हैं जिनके पास बेशुमार धन है। उनमें से भी कोई चुना जा सकता था। खैर, उनकी निजी जिंदगी में कोई भी इंटरफेयर नहीं कर सकता। यह सानिया का हक है।
एक अखबार में पढ़ा कि अभिनेत्री रीना राय ने भी एक पाकिस्तानी से शादी की थी। इसके बाद उनका जो हाल हुआ था, पूरी दुनिया जानती है। उन्हें इतना प्रताडि़त किया गया कि वे आज भी उस लम्हों को याद करके सिहर उठती हैं। सानिया को भी रीना के बारे में जानकारी तो होगी ही।
दूसरी बात यह कि शोएब मलिक पहले ही सानिया की सहेली आएशा को छोड़ चुका है और तलाक तक नहीं दिया। सानिया को भला इस बात का पता कैसे नहीं होगा। इतने सब के बाद भी सानिया का यह फैसला इस बात को कन्फर्म करता है कि इश्क अंधा होता है। पूरी तरह अंधा।

52 टिप्‍पणियां:

Asha Lata Saxena ने कहा…

आप इतनी सारी जानकारी कैसे जुटा लेते है |सच में बहुत ताज्जुब होता है |क्या आपने क्यूपिड की कहानी नहीं पढ़ी है ?सच में प्यार अंधा होता है |
आशा

Kulwant Happy ने कहा…

प्रेम अंधा नहीं होता, आकर्षण अंधा होता है।

amritwani.com ने कहा…

sahi he ye isk badi khatar nak chiz he

Mithilesh dubey ने कहा…

पागल आस पास ही होते है ।

पश्यंती शुक्ला. ने कहा…

शोएब मलिक पहले ही सानिया की सहेली आएशा को छोड़ चुका है और तलाक तक नहीं दिया। सानिया को भला इस बात का पता कैसे नहीं होगा। इतने सब के बाद भी सानिया का यह फैसला ...........

तो अंधा कैसे हुआ सानिया को तो पता था ..दरअसल इश्क अंधा नहीं होता लेकिन इस हद तक होता है कि भविष्य में होने वाली किसी भी परेशानी का स्थान वर्तमान में मिलने वाली खुशी से ऊपर नहीं जा पाता...कौन नहीं जानता कि लव मैरिजेस का सफलता का रेट बहुत कम है फिर भी लोग लव मैरिज तो करते हैं...अंधे होकर नहीं बल्कि जानबूझकर ये सोचकर कि जो होगा देखा जाएगा.....

kunwarji's ने कहा…

sach me.....


kunwar ji,

M VERMA ने कहा…

सबसे पहले तो इश्क अन्धा नहीं होता.
@ पश्यंती शुक्ला
कौन नहीं जानता कि लव मैरिजेस का सफलता का रेट बहुत कम है फिर भी लोग लव मैरिज तो करते हैं'
क्योकि लव मैरिज करने वाले मेच्योर होते है अत: वे समझौते नहीं कर पाते इसलिए ट्रेडिशनल मैरिज की तरह घुट-घुट कर नहीं जी सकते. ऐसी स्थिति में वे अलग हो जाना बेहतर समझते है, जो कि इस मैरिज की सफलता है न कि असफलता

संजय भास्‍कर ने कहा…

पश्यंती शुक्ला AUR VERMA JI
MAI AAP DONO SE SEHMAT HOON......

समयचक्र ने कहा…

Ishk Andha hota hai ...isme do mat nahin ... premi premikao ke andhe prem ke kai udaharan hai ..

कडुवासच ने कहा…

... इमरान खान भी एक उदाहरण है ... उनकी गोरी मैम !!!

IMAGE PHOTOGRAPHY ने कहा…

pyar andha hota hai

Unknown ने कहा…

kya khoob likha dost...........

SANSKRITJAGAT ने कहा…

इश्‍क अंधा ही नहीं बहरा , लूला और लंगडा भी होता है । मेरा ब्‍यक्तिगत अनुभव है मित्र ।

पर ऐसा इश्‍क जो देश के खिलाफ हो वो गद्दारी होती है और कुछ नहीं ।

SANSKRITJAGAT ने कहा…

इश्‍क अंधा ही नहीं बहरा , लूला और लंगडा भी होता है । मेरा ब्‍यक्तिगत अनुभव है मित्र ।

पर ऐसा इश्‍क जो देश के खिलाफ हो वो गद्दारी होती है और कुछ नहीं ।

स्वप्न मञ्जूषा ने कहा…

jab dil laga deewar se to pari kya cheez hai...!!

kshama ने कहा…

Aanad ji se sahmat hun ! Ishk kewal andha nahi,goonga aur bahrabhi hota hai!
Hindustan-Pakistan ki chhodiye...in deshonke bheetar bhi yahi hota hai...poori duniyama!

Unknown ने कहा…

लम्हों की खता सदियों की सज़ा....

डा.अजीत

Unknown ने कहा…

लम्हों की खता सदियों की सज़ा....

डा.अजीत

kavi surendra dube ने कहा…

इश्क अंधा होता है। पूरी तरह अंधा। बहुतअच्छा लिखा है

Urmi ने कहा…

बहुत बढ़िया लिखा है आपने! शानदार प्रस्तुती!

Dev K Jha ने कहा…

भाई अंधा ही नहीं, कभी कभी गूंगा... बहरा और पग्गल भी होता है...

Anand ने कहा…

ab pyar hota hi kaha hai...

अनामिका की सदायें ...... ने कहा…

me to ab bhi yahi chaahungi ki saaniya ka abhi bhi kuchh nahi bigda...abhi b laut aaye apni dharti par....

aajkal ladkiya itni aage tak ki sochti hai fir b saaniya ne ye sab kiya hairani hoti hai.

चन्द्र कुमार सोनी ने कहा…

pyar ko andhaa maanane waale khud andhe hain.

pyar naa ho to traditional / arrange marriage bhi nahi chal sakti.

meri duaayen-shubh kaamnaayen saania-shoyeb ke saath hain.

ye unkaa niji faislaa hi nahi unkaa hak bhi hain. apni shadi ko todnaa/bachaanaa kisi ek ke haath main nahi dono ke haath main hotaa hain.

thanks.
WWW.CHANDERKSONI.BLOGSPOT.COM

Yogi ने कहा…

मुझे तो ये समझ नहीं आता कि आप सब ये क्यों सोच रहे हैं कि सानिया ने शादी कर के कोई गलती कर दी है .

किसी भी देश के सभी नागरिक बुरे नहीं हो सकते.
ऐसा मैं सोचता हूँ. खैर मेरी सोच गलत भी हो सकती है.

वैसे वो तो सानिया और शोएब का निजी फैसला था. उसमें हम क्या कह सकते हैं.

जब मिया बीवी राज़ी तो क्या करेगा क़ाज़ी.

PS: मैं एक भारतीय हूँ.

Dev ने कहा…

प्यार क्या होता है .......इसके बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता .....अंधा भी होता है और सबकुछ देखते हुए भी आँखे बंद कर लेता है .

Sadhana Vaid ने कहा…

किसी भी व्यक्ति विशेष की पसंद नापसंद और फैसलों पर टिप्पणी करने का हम लोगों को कोई हक नहीं है ! वैसे अगर प्यार अंधा होता तो कोई यूं ही नहीं लिख जाता,

यह इश्क नहीं आसाँ इतना तो समझ लीजे,
इक आग का दरिया है और डूब के जाना है !

जो इतनी गहराई से सोच सकते हैं वो मानसिक तौर पर अंधे कैसे हो सकते हैं !

अरुण चन्द्र रॉय ने कहा…

sanjay ji india jitna sahishunu hai koi aur mulk nahi ho sakta... behtreen prastutui...

संजय कुमार चौरसिया ने कहा…

sach hai bhaskarji

संजय कुमार चौरसिया ने कहा…

sach hai bhaskarji

कुमार संभव ने कहा…

भाई सानिया की मर्जी ......... जो चाहे वो करे ................ अब संजय जी ने इश्क को अँधा कहा है मई तो मानता हूँ अँधा हो सकता है लेकिन पागल तो नहीं हो सकता ...

अजय कुमार झा ने कहा…

पहले क्लीयर करो ,

ये पोस्ट प्यार को परिभाषित करने के लिखी है ,

सानिया के प्यार को परिभाषित करने के लिए,

सानिया के फ़ैसले के लिए ,

या पाकिस्तान के दूल्हों के लिए ,

तब बताएंगे कि आन्सर क्या है ,,,वैसे क्यों न इस प्यार के सारे टेस्ट करवा लें , जैसे विजन टेस्ट , हियरिंग टेस्ट, कंफ़र्म हो ही जाएगा अपने आप ...एक्सरे और अल्ट्रासाऊंड की मदद भी ले सकते हैं ...छोडो यार फ़ायनल टेस्ट ....पोस्टमार्टम ....ही करवाओ इसका ...बस उस डाक्टर से मत करवाना जिसने निरूपमा का किया था ..पट्ठे ने पूरे देश को लपेट कर रख दिया

हास्यफुहार ने कहा…

अच्छी प्रस्तुति। बधाई।

EKTA ने कहा…

pyar andha hota hai ye to suna tha..par yahan to medai wale cheekh-2 kar bol b rahe the...or 1 andha dekh ni sakta sun to sakta hi hai..
ye jaan boojh k ki gayi bevakoofi hai..

Ra ने कहा…

बहुत सही और सच लिखा है मेरे दोस्त ...मैंने शीर्षक पढ़ा तो लगा की कोई आधुनिक प्रेम कहानी होगी .....परन्तु पढ़ा तो लगा की यह कोई कहनी नहीं एक ...हकीक़त है ..ऐसे कई उदारण मौजूद है बीते कल के पन्नो पर ....फिर भी कई और नए मिलते रहते है ....आपने मेरे मन की बात शीर्षक में ही कह दी .....सच में ये प्रेम अंधा ही तो होता है ...जो ऐसी सच्चाई ना देख सके ......आपका लेख वाकई ....सच है

Dr. Zakir Ali Rajnish ने कहा…

हम भी आँख बंद करके आपकी बात का समर्थन कर रहे हैं।
कैसे लिखेगें प्रेमपत्र 72 साल के भूखे प्रहलाद जानी।

संजय भास्‍कर ने कहा…

DHANYAWAAD AAP SABHI SATHIYO KA MERA HOSLA BADHANE KE LIYE
UMEED HAI AGE BHI MERA HOSLA BADHAYEGE


SANJAY BHASKAR

DR. ANWER JAMAL ने कहा…

ग़ज़ल


आदमी आदमी को क्या देगा


जो भी देगा ख़ुदा देगा ।


मेरा क़ातिल ही मेरा मुंसिफ़ है


क्या मेरे हक़ में फ़ैसला देगा ।


ज़िन्दगी को क़रीब से देखो


इसका चेहरा तुम्हें रूला देगा ।


हमसे पूछो दोस्त क्या सिला देगा


दुश्मनों का भी दिल हिला देगा ।


इश्क़ का ज़हर पी लिया ‘फ़ाक़िर‘


अब मसीहा भी क्या दवा देगा ।

http://vedquran.blogspot.com/2010/05/hell-n-heaven-in-holy-scriptures.html

Unknown ने कहा…

अजय कुमार झा
the best commenter.

रविंद्र "रवी" ने कहा…

प्रेम सचमुच अंधा नही होता.

विकाश राम ने कहा…

Prem Kya Hota Hain

Abhi Tak Paheli Hain.

Yah Sania Ka NiZi Maamla Hain.

Par Sach Men Love Is Really True.

Ab Yah Jaruri Nahi Hain Ki Premi sachche Ho.

Aur Laila-Maznoon, Heer-Ranjha
Sabhi Prem Kathaayein Adhuri Thi Isliye Hi Aaj Tak Yaad Ki Jaaati


प्यार सोचा था, प्यार ढूंढ़ा था
ठंडी-ठंडी-सी हसरतें ढूंढ़ी

सोंधी-सोंधी-सी, रूह की मिट्टी
तपते, नोकीले, नंगे रस्तों पर

नंगे पैरों ने दौड़कर, थमकर,
धूप में सेंकीं छांव की चोटें
छांव में देखे धूप के छाले

अपने अन्दर महक रहा था प्यार–
ख़ुद से बाहर तलाश करते थे

Akshitaa (Pakhi) ने कहा…

प्रेम जैसा भी होता है, अच्छा होता है.
______________
पाखी की दुनिया में- 'जब अख़बार में हुई पाखी की चर्चा'

हर्षिता ने कहा…

प्रेम प्रेम ही होता है जो सच्चा होता है।

नीरज मुसाफ़िर ने कहा…

‘तेरी सूरत से नजर नहीं हटती, नजारे हम क्या देखें?’
अन्धा वन्धा नहीं होता, बल्कि नजर ही नहीं हटती। इसलिये कुछ और दिखता भी नहीं।

alka mishra ने कहा…

तो आपको कफर्म हो गया कि प्यार अंधा होता है
चलिए सानिया को चिट्ठी लिख भेजिए

Crazy Codes ने कहा…

pyaar andha nahi hota... aur saniya ka yah vyaktigat maamla hai... main is par kuchh nahi kah sakta... kuchh logon ka agar experience bura hai to sabhi ka waisa hi hoga, ye sonchna galat hai...

दिगम्बर नासवा ने कहा…

क्या ये सच में इश्क़ ही है या ग्लेंमर की चकाचोंध ... पैसा बहुत कुछ करवाता है ... लगता है ये इश्क़ भी पैसे ने ही करवा दिया ...

Vijay K Shrotryia ने कहा…

Prem Achcha hota hai,
prem vaastav mey achcha hota hai,
yadi prem sachcha hota hai....

Saania or Shoaib par tippani karna meri rai mey theek nahi hai....

ham sabko apni zindagi jine ka adhikar hai,
fir kyon logon ka matha sania-shoaib par,,,,, dhikkaar hai...

Prem andha hota hai
yadi prem sachcha hota hai...

Prem key barey meyn charcha kareyn,
parantu sania-shoaib ko unki duniya mey jine deyn...

Unknown ने कहा…

जो इतनी गहराई से सोच सकते हैं वो मानसिक तौर पर अंधे कैसे हो सकते हैं !

Unknown ने कहा…

बहुत बढ़िया लिखा है आपने!

डॉ. जेन्नी शबनम ने कहा…
इस टिप्पणी को लेखक द्वारा हटा दिया गया है.
डॉ. जेन्नी शबनम ने कहा…

sanjay ji,
ishq kya hota hai ye paribhaashit karna asambhaw hai. par aapne jo udahran diye wo ishq keliye tarksangat bhi nahin. dharm aur desh ya kanoon ishq ki raah mein deewar nahin ban sakta. rah gayee kisi ke sath hui badsaluki ki baat, to kya apne desh ki mahilaayen in paristhitiyon se nahin gujarti? ishq agar ho to aisa ho hin nahin sakta. ishq kiya nahin jaata jiya jaata hai.
aapki soch vistrit aur paripakwa ho meri shubhkaamna hai.