13 जुलाई 2013

बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार शेर खान को शत शत नमन :)




हमारे चहेते प्राण साहब नहीं रहे पर....हम अलविदा नहीं कहेंगे...प्राण साहब हमेशा हम सब के दिल में रहेंगे !
बॉलीवुड के दिग्गज खलनायक और चरित्र अभिनेता प्राण का शुक्रवार रात निधन हो गया । प्राण ने छह दशक के फिल्मी करियर में 400 से भी ज्यादा फिल्मों में काम किया। इस अभिनेता को इसी साल भारतीय सिनेमा के शताब्दी 
वर्ष में सरकार ने दादा साहेब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किया था। खराब स्वास्थ्य की वजह से प्राण के राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार समारोह में शिरकत कर पाने में असमर्थ होने के कारण सूचना प्रसारण मंत्री मनीष तिवारी ने खुद उनके घर जाकर उन्हें भारतीय सिनेमा के सर्वोच्च सम्मान से नवाजा था।
'जंजीर', 'राम और श्याम', 'उपकार', 'कश्मीर की कली', 'खानदान', 'हीर रांझा' में उनकी भूमिकाएं अब भी लोगों के जेहन में ताजा हैं। प्राण का अंतिम संस्कार शनिवार को दादर के शिवाजी पार्क में होगा। 

12 फरवरी, 1920 को दिल्ली में जन्मे प्राण कृष्ण सिकंद ने अपने दौर के लगभग सभी नायकों के साथ खलनायक की भूमिका निभाई। दिलीप कुमार की 'राम और श्याम' के गजेन्द्र को यादकर आज भी रोंगटे खड़े हो जाते हैं। हर फिल्म में उन्होंने खलनायकी का एक नया रंग भरा।  लेकिन, जब मनोज कुमार ने 'उपकार' में उन्हें मस्त मौला मलंग की भूमिका दी तो उन्होंने अपनी ही छवि बदल दी। पहली बार निर्माता-निर्देशकों को लगा कि वे सहयोगी और चरित्र भूमिकाएं भी निभा सकते हैं। अमिताभ बच्चन की 'जंजीर' में उन्होंने शेर खान की यादगार भूमिका की। अमिताभ के ही शब्दों में प्राण ने हिंदी सिनेमा को अपनी कलाकारी से प्राण दिया।
प्राण ने बॉलीवुड की तीन सौ से अधिक फिल्मों में काम किया था। उनके संवाद अदायगी की शैली को लोग कभी नहीं भूल सकते हैं ।
इंडियन फिल्म इंडस्ट्री में कई बार खलनायकों ने नायकों से ज्यादा नाम कमाया. प्राण भी उनमें से ही एक थे. अपने जानदार और ‘कातिलाना’ अभिनय से निगेटिव रोल में भी प्राण फूंकने वाले अभिनेता प्राण को  हाल ही में दादा साहब फाल्के पुरस्कार दिया गया था।
अभिनेता प्राण को दशकों तक बुरे आदमी (खलनायक) के तौर पर जाना जाता रहा और ऐसा हो भी क्यों ना, पर्दे पर उनकी विकरालता इतनी रियल लगती थी कि लोग उसे ही उनकी रियल इमेज मानते रहे.

लेकिन रियल लाइफ में प्राण बेहद सरल और साधारण किस्म के इंसान थे।


 इस महान कलाकार को विनम्र श्रद्धांजलि.....!!!

 @ संजय भास्कर 


40 टिप्‍पणियां:

राज चौहान ने कहा…

प्राण साहेबजैसे कलाकार कई युगों के बाद पैदा होते हैं
प्राण साहब को शत शत नमन और विनम्र श्रद्धांजलि .....!!!

Manjusha negi ने कहा…


कसमे वादे प्यार वफ़ा ,बातें हैं बातों का क्या .....होगा मसीहा सामने तेरे फिर भी न तू बच पाएगा.....प्राण जी ने अपना पूरा जीवन सिने जगत को अर्पण किया ऐसा युग पुरुष हजारों सालों में जनम लेता है
ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे

Maheshwari kaneri ने कहा…

इस सज्जन खलनायक को शत शत नमन और विनम्र श्रद्धांजलि .

मेरा मन पंछी सा ने कहा…

प्राण सर को शत शत नमन... विनम्र श्रद्धांजलि .

poonam ने कहा…

शत शत नमन

ताऊ रामपुरिया ने कहा…

नितांत दुखद पर इस संसार का नियम है, विनम्र श्रद्धांजलि.

रामराम.

Ranjana verma ने कहा…

प्राण साहब का जाना सबो के लिए बहुत बड़ी क्षति है उन्हें सत सत नमन!!

Ranjana verma ने कहा…

प्राण साहब का जाना सबो के लिए बहुत बड़ी क्षति है उन्हें सत सत नमन!!

ANULATA RAJ NAIR ने कहा…

अच्छे अभिनेता और बेहतरीन इंसान....
प्राण साहब को हमारे श्रद्धासुमन...

अनु

कौशल लाल ने कहा…

प्राण नीष्प्रान नहीं हुए,उनकी फिल्मे उनकी काया है जो शरिर त्याग अब उनकी अभिनीत चित्रों में दिखेगा ..........फिर भी हमारी श्रधांजलि

डॉ. मोनिका शर्मा ने कहा…

विनम्र श्रद्धांजलि.... नमन

धीरेन्द्र सिंह भदौरिया ने कहा…

प्राण साहब अच्छे अभिनेता और बेहतरीन इंसान थे,उनको मेरी विनम्र श्रद्धांजलि..

RECENT POST : अपनी पहचान

अशोक सलूजा ने कहा…

प्राण साहब जैसा न कोई है और न कोई होगा ....
वो एक ही थे ....
विनम्र श्रद्धांजलि..

कालीपद "प्रसाद" ने कहा…

हिंदी सिनेमा का प्राण -"प्राण साहब" को सत सत नमन -विनम्र श्रद्धांजलि.
latest post केदारनाथ में प्रलय (२)

Anita ने कहा…

प्राण साहब को विनम्र श्रद्धांजलि ! समसामायिक पोस्ट

दिगम्बर नासवा ने कहा…

प्राण साहब को नमन ...
उनको भुलाना इस पीड़ी को तो संभव नहीं होगा ...

Shalini kaushik ने कहा…

nice expression

डॉ टी एस दराल ने कहा…

बहुत बहुयामी प्रतिभा के धनी थे प्राण साहब।
उन्हें शत शत नमन और विनम्र शराधांजलि।

सु-मन (Suman Kapoor) ने कहा…

shrdha suman..

Aditya Tikku ने कहा…

विनम्र शराधांजलि।

Asha Joglekar ने कहा…

प्राण साहब को श्रध्दांजली । वे सर्वश्रेष्ठ खलनायक थे और रहेंगे ।

विभा रानी श्रीवास्तव ने कहा…

बहुत बहुयामी प्रतिभा के धनी थे प्राण साहब
प्राण साहब को शत शत नमन और विनम्र श्रद्धांजलि

Jyoti khare ने कहा…

प्राण साहब को विनम्र श्रद्धांजलि
एक अनोखे कलाकार का बहुत शानदार सार्थक जीवन परिचय
उत्कृष्ट प्रस्तुति
बधाई

सदा ने कहा…

विनम्र श्रद्धांजलि....

अनूषा ने कहा…

अदायगी और भाव तो अपनी जगह थे ही, पर प्राण की आवाज़ के हम कायल हैं. आपका लेख बहुत ही ऊम्दा लगा.

अनूषा ने कहा…

आपकी इस रचना को मैं फेसबुक पेज "मैं हिंदी भाषी हूँ" पर भी साझा कर रही हूँ. सूचनार्थ.

प्रवीण पाण्डेय ने कहा…

महान अभिनेता को श्रद्धांजलि..

कविता रावत ने कहा…

बहुत अच्छी सामयिक प्रस्तुति ..
प्राण साहब को विनम्र श्रद्धांजलि .

Dr (Miss) Sharad Singh ने कहा…

शत शत नमन और विनम्र श्रद्धांजलि .....

प्रसन्नवदन चतुर्वेदी 'अनघ' ने कहा…

विनम्र श्रद्धांजलि...

Ankur Jain ने कहा…

सुंदर प्रस्तुति ।।।

Rahul... ने कहा…

श्रद्धांजलि...

हरकीरत ' हीर' ने कहा…

विनम्र श्रद्धांजलि...!!

Unknown ने कहा…

great actor...

Swapnil Shukla ने कहा…

वाह ! शानदार प्रस्तुति . एक - एक शब्द का चयन बहुत ही खूबसूरती से किया गया है .बधाई .

मेरा ब्लॉग स्वप्निल सौंदर्य अब ई-ज़ीन के रुप में भी उपलब्ध है ..एक बार विसिट अवश्य करें और आपकी महत्वपूर्ण टिप्पणियों व सलाहों का स्वागत है .आभार !

website : www.swapnilsaundaryaezine.hpage.com

blog : www.swapnilsaundaryaezine.blogspot.com

-स्वप्निल शुक्ला

Saru Singhal ने कहा…

RIP, he was a legend who entertained us for many years.

ashokkhachar56@gmail.com ने कहा…

नमन

sagar ने कहा…

विनम्र श्रद्धांजलि ...

virendra sharma ने कहा…


बढ़िया अपडेट एक बेहद की धनि प्रतिभा के महा - प्रयाण पर .शुक्रिया

Dr. pratibha sowaty ने कहा…

NC BLOG