01 अगस्त 2015

बड़े लोग - संजय भास्कर :)


                                                    ( चित्र - गूगल से साभार )

आधी रात को अचानक 
किसी के चीखने की आवाज़ से 
चौंक कर 
सीधे छत पर भागा
देखा सामने वाले घर में 
कुछ चोर घुस गये थे
वो चोरी के इरादे में थे 
हथियार बंद लोग 
जिसे देख मैं भी डर गया
एक बार 
चिल्लाने से 
पर कुछ देर चुप रहने के 
बाद 
मैं जोर से चिल्लाया 
पर कोई असर न हुआ 
मेरे चिल्लाने का 
बड़ी बिल्डिंग के लोगो पर 
.....क्योंकि सो जाते है 
घोड़े बेचकर अक्सर 
बड़ी बिल्डिंग के बड़े लोग ......!!


( C ) संजय भास्कर 


25 टिप्‍पणियां:

कविता रावत ने कहा…

उनकी सुरक्षा सुनिश्चित जो रहती है गरीब लोग ही उनकी सुरक्षा में लगे रहते हैं

Manoj Kumar ने कहा…

सुन्दर रचना

Anita ने कहा…

भावपूर्ण रचना.

शिवनाथ कुमार ने कहा…

ये आज की हाई सोसाईटी है
वो नहीं उनकी संवेदना सोयी हुई है
बहुत खूबी से यथार्थ का चित्रण !!

सुशील कुमार जोशी ने कहा…

क्या किया जा सकता है माने उलट गये हैं बड़े छोटे और छोटे बड़े हो गये हैं ।

ब्लॉग बुलेटिन ने कहा…

ब्लॉग बुलेटिन की आज की बुलेटिन, एक के बदले दो - ब्लॉग बुलेटिन , मे आपकी पोस्ट को भी शामिल किया गया है ... सादर आभार !

Unknown ने कहा…

बहुत सहीं लिखा हैं आपने........

सदा ने कहा…

bhavmay shabd sanyojan

kuldeep thakur ने कहा…

दिनांक 03/08/2015 को आप की इस रचना का लिंक होगा...
चर्चा मंच[कुलदीप ठाकुर द्वारा प्रस्तुत चर्चा] पर...
आप भी आयेगा....
धन्यवाद...

रचना दीक्षित ने कहा…

कुछ सो जाते हैं कुछ जाग कर भी सो रहे होते हैं,कुछ जागना ही नहीं चाहते ऐसे ही होते हैं बड़ी बिल्डिंग में रहने वाले बड़े लोग

मन के - मनके ने कहा…

थोडे में बहुत कह दिया

Saru Singhal ने कहा…

Wish I could with no stress or care.

डॉ. मोनिका शर्मा ने कहा…

हूँ , सच में अनदेखी करते हैं बड़े लोग है ।

Madhulika Patel ने कहा…

बड़े लोगों की सुरक्षा का घेरा इतना मजबूत होता है की छोटे लोगो के आबाज उन तक नहीं पहुचति। सुंदर रचना ।

JEEWANTIPS ने कहा…

सुन्दर व सार्थक रचना प्रस्तुतिकरण के लिए आभार..
मेरे ब्लॉग की नई पोस्ट पर आपका इंतजार...

Jyoti Dehliwal ने कहा…

बडे लोगों तक छोटे लोगों की आवाज ही नही पहुचती यह बतलाती भावपुर्ण रचना...

महेन्‍द्र वर्मा ने कहा…

संवेदनाहीन लोग, ये बड़े लोग ।

प्रभावी रचना ।

प्रभात ने कहा…

ये बड़े लोग वही है जो समाज से कटे होते है ........

पूनम श्रीवास्तव ने कहा…

jyadaatar bas logon ko apne aas-pass se koi matlab hi nahi hota.vo apni hi duniya me jite hain---------

Vikram ने कहा…

bahut khoob

Himkar Shyam ने कहा…

सच की अभिव्यक्ति

राज चौहान ने कहा…

बहुत सहीं लिखा हैं आपने

शुभा ने कहा…

यथार्थ का बहुत ही खूबसूरती से चित्रण किया है आपने ।वाह .......

रेखा श्रीवास्तव ने कहा…

यही होता है , उन्हें क्या चिंता घर में जो होता है , उससे जार गुना कहीं और होता है ।

Meena Bhardwaj ने कहा…

शहरी जीवन की प्रवृति को उजागर करती सुन्दर रचना .