06 अप्रैल 2012

ब्लॉग जगत की बड़ी शख्सियत गुरदेव समीर लाल.....संजय भास्कर

आज कई दिनों बाद ब्लॉग पढने के लिए ओपन किया तो सबसे पहले समीर लाल जी की  रचना  ....बुरा हाल है ये मेरी जिन्दगी का...... उसे पढने के बाद अचनाक गुरदेव समीर जी  की करीब दो साल पुरानी रचना |
की कुछ लाइन याद आ गई जो आपको भी याद होगी शायद....... !!!!


अर्थी उठी तो काँधे कम थे,
मिले न साथ निभाने लोग
बनी मज़ार, भीड़ को देखा,
आ गये फूल चढ़ाने लोग... !


समीर लाल जी ब्‍लॉगजगत की ऐसी शख्सियत हैं जिनकी जितनी भी तारीफ की जाए कम है इनका लेखन जिस विषय पर भी हो प्रत्‍येक शब्‍द दिल को छूकर गुज़र जाता है चाहे किसी भी विषय पर लिखे शब्द अपने आप बनते चले जाते है जो उनकी ऊर्जावान जीवन शैली का प्रतीक है.........!




 .......... मुझे बहुत ही पसंद आई  आई समीर लाल जी के बारे में लिखना तो बहुत समय से चाहता था पर समय के आभाव के कारण नहीं लिख पाया पर आज इन पंक्तियो के याद आते ही समीर जी के लिए लिखने का समय निकल ही लिया और सोचा आप सभी को इस रचना से दोबारा रूबरू करवा दूं समीर जी की रचनाओ का कायल हूँ मैं और ब्लॉग जगत में शामिल होने के बाद करीब दो सालो से समीर जो पढ़ रहा हूँ उनके लिखने का अंदाज ही अलग है जो हमे बहुत ही भाता है .......समीर जी का ब्लॉग जब भी पढता हूँ तो बस एक ही शब्द ज़बान पर आता है जय हो गुरदेव समीर जी ! मुझे उनकी हर पोस्ट से कुछ न कुछ सिखने को मिलता है मैं हमेशा यही चाहता हूँ की समीर जी हमेशा मेरा मार्गदर्शन करते  रहें ...........!!!




दुनिया दिखावे की :--


अर्थी उठी तो काँधे कम थे,
मिले न साथ निभाने लोग
बनी मज़ार, भीड़ को देखा,
आ गये फूल चढ़ाने लोग...
दुनिया दिखावे की हो चली है. कोई भी कार्य जिसमें नाम न मिले, लोग न जाने- कोई करना ही नहीं चाहता. दिखावा न हो तो बस फिर मैं!!
जिस भी कार्य में मेरा फायदा हो, वो ही मैं करुँगा. संवेदनशीलता मरी. साथ मरी सहनशीलता. अहम उठ खड़ा हुआ दस शीश लेकर. एक कटे और दस और खड़े हो जायें. कोई झुकना ही नहीं चाहता. कोई सहना ही नहीं चाहता.
छोटी छोटी बातें, जो मात्र चुप रह कर टाली जा सकती हैं, वो इसी अहम के चलते इतनी बड़ी हो जाती हैं कि फिर टाले नहीं टलती.
कब और कैसे सब बदला, नहीं जानता मगर बदला तो है.
कुछ दिन पहले किसी बहाव में एक रचना उगी थी:


tree1


दो समांतर रेखायें
साथ चल तो सकती हैं..
अनन्त तक..
लेकिन
मिल नहीं सकती...
मिलने के लिए उन्हें
झुकना ही होगा..
आओ!!
थोड़ा मैं झुकूँ
थोड़ा तुम झुको!!
यूँ तो
तुमसे मिलने की चाह में
मैं पूरा झुक जाऊँ
लेकिन
डर है कि
अधिक झुकने की
इस कोशिश में
टूट न जाऊँ मैं कहीं...
और
तुम्हें तो पता होगा!!
टूटे हुए वृक्ष सूख जाया करते हैं!!
- समीर लाल ’समीर’ 

इसी के साथ समीर जी की एक पुरानी आपको पढवाते है !
...............................समीर की लेखनी से बहुत प्रभावित हूँ समीर जी की लेखनी में बहुत दम है, समीर लाल जी बहुत ही लोकप्रिय लेखक व हर ब्लाग पर अपनी उपस्थिति दर्ज कराने वाले चर्चित टिप्पणीकार है। उनका स्वंय का जीवन भी किसी उपन्यास से कम नहीं है। उनके बारे में लिखना ही किसी बड़ी उपलब्धि है !
और एक बात हमे अबी तक समीर जी मिलने का सोभाग्य ही प्राप्त नहीं हुआ.....पर यह इच्छा कभी तो पूरी होगी !


-- संजय भास्कर

100 टिप्‍पणियां:

मनोज कुमार ने कहा…

हम सब समीर जी की लेखनी से प्रेरणा ग्रहण करते रहें हैं। ब्लॉग जगत को एक उचाई तक पहुंचाने में उनके योगदान को कौन भुला सकता है। सबसे ज़्यादा अहम बात यह रही कि वे नए-से-नए ब्लॉगर्स को सदैव प्रोत्साहित करते रहे हैं।

उनका लिखा बहुत ही गाम्भिर्य लिए हुए रहता है और उसमें कई महत्वपूर्ण तत्व समाहित होते हैं।

शुभकामनाएं व बधाई।

रविकर ने कहा…

बहुत बहुत आभार |
आज
एक बढ़िया विधिवत
परिचय प्राप्त हुआ ||

संतोष त्रिवेदी ने कहा…

समीर जी का स्नेह बड़ों और छोटों के लिए बराबर है !
..और हाँ,उनका नेटवर्क गज़ब का है !

विष्णु बैरागी ने कहा…

वनस्‍पति की हरियाली के लिए जिस तरह से क्‍लोरोफिल जरूरी है, वह स्थिति ब्‍लॉग लेखकों केलिए समीरजी की है।

अरुण चन्द्र रॉय ने कहा…

parichay ka ek aur andaz... blogging me sameerji aadharstambh hain... sabke inspiration ...

Ravi Rajbhar ने कहा…

sabse pahle to gurudev ke charno me pradam....!!

aur bhaiya me khud gurudev ka fan hu ...maje ki bat to ye hai ki wo bhi CA hai..!!
apka abhar fir se purani rachnawo ko padhane ke liye.

Girish Kumar Billore ने कहा…

संजय भाई
ये जो समीर दादा हैं न
न्यू-मीडिया के सरताज़ों में से एक हैं..

संजय कुमार चौरसिया ने कहा…

शुभकामनाएं व बधाई।

Rajesh Kumari ने कहा…

समीर जी के लिए बहुत अच्छा लिखा है संजय आपने |क्यूँ न हो कोई प्रभावित जब उसकी लेखनी सीधे दिल में उतरती है |

M VERMA ने कहा…

समीर तो बस 'समीर' हैं ...
सलाम समीर लाल जी को

अजित गुप्ता का कोना ने कहा…

हम भी समीरजी की रचना की बेसब्री से इन्‍तजार करते हैं। "थोड़ा तुम झुको और थोड़ा मैं झुकूं" इन पंक्तियों से एक बात निकलकर आयी कि यदि दोनों ही झुक जाएंगे तो दूरी बराबर बनी रहेगी। एक झुके और दूसरा ऊपर उठे तभी तो नजदीकियां बनेगी भाई। इसलिए पति को झुकने दो और पत्‍नी को उठने दो। तभी मिलन होगा।

पी.एस .भाकुनी ने कहा…

निसंदेह ! गुरुदेव समीर लाल जी जैसी सख्शियत के इर्द-गिर्द ( ब्लागस्पाट में ) स्वयं को पाकर मुझे भी अपार हर्ष होता है....किसी शायर ने क्या खूब कहा है की - लिखा था नशीब में होना पडोसी किसी शहंशाह का..........
उपरोक्त बेहतरीन प्रस्तुति हेतु आपका आभार...............

मुकेश कुमार सिन्हा ने कहा…

sameer bhaiya ka jabab nahi:)

***Punam*** ने कहा…

यूँ तो
तुमसे मिलने की चाह में
मैं पूरा झुक जाऊँ
लेकिन
डर है कि
अधिक झुकने की
इस कोशिश में
टूट न जाऊँ मैं कहीं...
और
तुम्हें तो पता होगा!!
टूटे हुए वृक्ष सूख जाया करते हैं!!

बहुत सही...
कुछ छू गया कहीं चुपके से...!!
तारीफ किसकी करूँ....?
समझ नहीं पा रही हूँ....!!
आपकी लम्बी अनुपस्थिति बड़ी नुकसानदायक रही.....!

Monika Jain ने कहा…

sameer ji ka parichay karvane ke liye shukria :)
welcome to माँ मुझे मत मार

vandana gupta ने कहा…

समीर जी तो समीर जी ही हैं ………तुमने बहुत अच्छा परिचय दिया संजय

mridula pradhan ने कहा…

लेकिन
डर है कि
अधिक झुकने की
इस कोशिश में
टूट न जाऊँ मैं कहीं...
और
तुम्हें तो पता होगा!!
टूटे हुए वृक्ष सूख जाया करते हैं!!wakayee sameer jee bahut sunder likhte hain.....aur ye kavita to bemisaal hai.

Satish Saxena ने कहा…

सादगी और विनम्रता का साक्षात रूप और बेहतरीन शख्शियत हैं समीर भाई !
शुभकामनायें आपको !

परमजीत सिहँ बाली ने कहा…

समीर जी की रचनाएं दिल को छू जाती है। आभार।

Dr.NISHA MAHARANA ने कहा…

दो समांतर रेखायें
साथ चल तो सकती हैं..
अनन्त तक..
लेकिन
मिल नहीं सकती...
bilkul sahi n satik panti.....
bahut acchi lgi prastuti padhwane ke liye dhanyavad sanjay jee....

Brijendra Singh ने कहा…

Sameerji ki sakhsiyat se roobaroo karane ke liye Dhnyvaad Bhaskar Bhai.. :)

Asha Joglekar ने कहा…

समीरलाल जी को यूं तो जानते हैं पढते हैं । आपके द्वारा उनका यह परिचय बहुत अच्छा लगा ।

kanu..... ने कहा…

accha parichaya.wese samay samy par unko padhti rahti hu

Maheshwari kaneri ने कहा…

समीर जी को तो अकसर पढ़ती रह्ती हूँ ,लेकिन तुम्हारी लेखनी दवारा पढ़ने पर और भी अच्छा ौर रोचक लगा...धन्यावाद संजय...

Aruna Kapoor ने कहा…

आपने समीर जी की बहुत सुन्दर रचनाओं से रूबरू कराया है!...समीर जी का और आपका...बहुत बहुत धन्यवाद!

vijay kumar sappatti ने कहा…

bahut sudnar sanjay bhayi
badhayi ho . sameer ji se ham sabhi prabhvit hote rahte hai .aapne bahut accha likha hai .

vijay

संध्या शर्मा ने कहा…

बेहतरीन शख्शियत का परिचय देने के लिए आपका आभार... अनमोल रचनाओं के मालिक हैं समीर जी ...

Dr.Ashutosh Mishra "Ashu" ने कहा…

sanjay jee main bhee aapki baat se purntay sahmat hoon...sameer jee ka andaj wakai me nirala hai.wakai unke lekh ko bina poora padhe hata hee nahi jaata..aapki tarah main bhee unki rachnaaon ka bahut bada prashanshak hoon..maine blog jagat se judne ke baad unki lagbhag har kriti padhi ..par yah behtarin kriti nahi padhi the..aapko is hetu dhnywad ..sadar badhayee aaur amantran ke sath

Amrita Tanmay ने कहा…

वाह ! बढ़िया परिचय...

नीरज गोस्वामी ने कहा…

समीर ठंडी हवा के झोंके जैसे हैं...उन्हें पढना ताजगी के एहसास से रूबरू होना है...ऐसे जिंदा दिल लोग बहुत कम होते हैं जो अपनी ज़िन्दगी के साथ साथ दूसरों की ज़िन्दगी में भी फूल खिलाते चलते हैं...समीर भाई को मिलने का मौका मिल चुका है...लेकिन उस मिलन को मिलन कहना मिलन शब्द का अपमान होगा...इसलिए उनसे फिर मिलने की मुझे भी उतनी ही तमन्ना है जितनी आपको...

नीरज

डॉ. रूपचन्द्र शास्त्री 'मयंक' ने कहा…

निसन्देह!

Arun sathi ने कहा…

wah..sarahniye....welcome back

डॉ. दिलबागसिंह विर्क ने कहा…

बहुत सुन्दर

डॉ टी एस दराल ने कहा…

समीर जी की लेखनी के हम भी कायल हैं ।

Arvind kumar ने कहा…

parichay karvaane ke liye shukriya,....

Bharat Bhushan ने कहा…

समीर जी के व्यक्तित्व से विस्तृत परिचय कराने के लिए आपका आभार संजय जी.

Sadhana Vaid ने कहा…

समीर जी के बारे में आपने बहुत अच्छा लिखा है संजय जी ! वे एक उत्कृष्ट श्रेणी के लेखक तो हैं ही , नये ब्लॉगर्स के लिये प्रेरणा का स्त्रोत भी हैं और हर तरह से उनके सहायक भी हैं ! उनके बारे में आपके इतने अच्छे विचार जान कर बहुत प्रसन्नता हुई ! आप दोनों को बहुत सारी शुभकामनायें !

ANULATA RAJ NAIR ने कहा…

मैं भी कायल हूँ समीर जी के लेखन की..........कौन नहीं है?????

आपकी लेखनी से उनको जान अच्छा लगा.....

ढेरों मंगलकामनाएं आपको.......समीर जी को और आप दोनों की लेखनी को.....

सादर
अनु

kshama ने कहा…

Bahut achha laga padhke....bede achhe se parichay karvaya hai aapne!

दर्शन कौर धनोय ने कहा…

समीर जी से मुलाक़ात कभी होगी या नहीं मालुम नहीं पर इंसान वो बहुत ही अच्छे हैं..नए लोगो को सम्मान देना कोई इनसे सीखें ...बहुत अच्छा परिचय दिया संजय,,,, बधाई !

Nidhi ने कहा…

मेरा समीर जी से परिचय मात्र इतना है कि वो कभी-कभार मेरे ब्लॉग पे आते हैं और पोस्ट्स पे टिप्पणी करते हैं...पर,संजय जी इससे आगे का..इससे अधिक परिचय करवाने के लिए आपका शुक्रिया !!

amrendra "amar" ने कहा…

shanndar parichay karane ke liye shukriya...........Jai Sameer baba..............aur Sanjay ji aapki bhi jai.......jo aapne hume itne visatar se parichay karaya ....

विभा रानी श्रीवास्तव ने कहा…
इस टिप्पणी को लेखक द्वारा हटा दिया गया है.
Amit Kumar Sendane ने कहा…

bht badhiya sanjay bhaiya.........
bade dino baad apne kuch likha aur bht hi badhiya likha....:-)
mujhe yaad hai jab apne meri ek kavita apne blog par post ki thi aur jab shri Sameer laal ji k comnts aaye the tab apne hi bataya tha ye "No.1 Blogger" hai......

धीरेन्द्र सिंह भदौरिया ने कहा…

समीर लाल जी की जितनी भी तारीफ़ की जाय कम है वाह!!!!!!बहुत सुंदर रचना,अच्छी प्रस्तुति........

MY RECENT POST...काव्यान्जलि ...: यदि मै तुमसे कहूँ.....

सदा ने कहा…

आपकी कलम से आदरणीय समीर जी के बारे में पढ़कर बहुत ही अच्‍छा लगा ...

अशोक सलूजा ने कहा…

समीर भाई जी को ...
शुभकामनाएँ!

प्रवीण पाण्डेय ने कहा…

समीरलालजी की उपस्थिति पूरे ब्लॉगजगत के लिये प्रेरक है...

palash ने कहा…
इस टिप्पणी को लेखक द्वारा हटा दिया गया है.
palash ने कहा…

समीर- जीवन के लिये अनिवार्य तत्व. और समीर लाल जी- ब्लाग जगत का अनिवार्य अंग..
आप बिल्कुल अपने नाम को सार्थक करते हैं, भेद भाव से परे सदैव नयी ऊर्जा के साथ , नये विचारोम के साथ , नयी रचना के साथ आते हैं
संजय अच्छे लेख के लिये बधाई......

रवीन्द्र प्रभात ने कहा…

समीर जी उन विरले व्यक्तित्व में से एक हैं जिनके विचार आम वो ख़ास दोनों के लिए एक सामान होते हैं , समीर जी केवल हिंदी ब्लॉगिंग को ही नया आयाम नहीं दिया है , अपितु हिंदी ब्लॉगर को भी एक उंचा उठाया है ...उन्हें उनके होने का एहसास कराया है , सचमुच प्रेरक है हिंदी ब्लॉग जगत में समीर जी की उपस्थिति !

Anju (Anu) Chaudhary ने कहा…

बहुत बढिया .....ईश्वर करे आपकी इच्छा जल्दी ही पूरी हो ..समीर लाल जी से मिलने की .....आभार

Kavita Rawat ने कहा…

आपकी कलम से समीर जी के बारे में पढना बहुत अच्छा लगा..
बहुत बढ़िया प्रेरक प्रस्तुति के लिए धन्यवाद!

kunwarji's ने कहा…

Bahut sarthk or sadhi huyi post.badi khubsurati se parichya diya h aapne sarvsammati se no. 1 blogger ka...

Kunwar ji

babanpandey ने कहा…

समीर जी पर लिखने के लिए आपका आभार संजय जी //
सम्मर जी मेरे भी ब्लॉग पर आ जाते है और टिप्पणी दे डालते है

Neelkamal Vaishnaw ने कहा…

बहुत सुन्दर प्रस्तुति संजय जी और जानदार लाइन
अर्थी उठी तो काँधे कम थे,
मिले न साथ निभाने लोग
बनी मज़ार, भीड़ को देखा,
आ गये फूल चढ़ाने लोग... !

मेरा मन पंछी सा ने कहा…

ब्लॉग जगत के गुरुदेव से परिचय करवाने के लिए आपका बहुत-बहुत आभार..मेरी यही कमाना है की आपकी समीर जी से जल्दी मुलाकात हो जाये......शुभकामनाए......

Udan Tashtari ने कहा…

संजय और आप सभी के स्नेह का अत्याधिक आभार....अभिभूत हूँ.

संजय भास्‍कर ने कहा…

आप का ह्र्दय से बहुत बहुत
धन्यवाद,
ब्लॉग को पढने और सराह कर उत्साहवर्धन के लिए शुक्रिया.....!

महेन्‍द्र वर्मा ने कहा…

बढि़या आलेख।
शुभकामनाएं आप दोनों को।

दिगम्बर नासवा ने कहा…

संजय जी ... इसी लिए तो कहते हैं समीर भाई दा जवाब नहीं ...

Sawai Singh Rajpurohit ने कहा…

शुक्रिया श्रीसंजय भाई ...
श्री समीर जी से परिचय करवाने के लिए आपका आभार..
बहुत अच्छा लगा उनकी रचनाएँ पढ़ कर.
शुभकामनाएँ.

Sawai Singh Rajpurohit ने कहा…

आपने एक बेहतरीन शख्शियत के बेहद खूबसूरत पक्ष को उजागर किया है!
श्रीसंजय भाई आभार इस प्रस्तुति के लिए!

Sawai Singh Rajpurohit ने कहा…

श्रीसंजय भाई
श्री समीर जी से मुलाक़ात एक न एक दिन जरुर होगी ....आपका छोटा भाई सवाई

Sawai Singh Rajpurohit ने कहा…

श्रीसंजय भाई
मेरी टिप्पणी कहाँ गई ? स्पैम में देखिएगा ...

Kailash Sharma ने कहा…

समीर जी का लेखन सदैव उत्कृष्ट रहा है और उनकी टिप्पणियां नए ब्लॉगर्स को सदैव उत्साहित करती रही हैं....

Randhir Singh Suman ने कहा…

nice

डॉ. जेन्नी शबनम ने कहा…

समीर जी को पढ़ने का सौभाग्य मुझे भी प्राप्त हुआ. उड़न तश्तरी के अलावा उनकी एक पुस्तक भी पढ़ी हूँ. उनकी लेखनी शैली बहुत रोचक और अनूठी है. समीर जी की ख्याति और बढे, शुभकामना है. धन्यवाद.

दीपिका रानी ने कहा…

बहुत बढ़िया..

रचना दीक्षित ने कहा…

बहती हवा का झोंका और उसे एक पोस्ट में समेटना लाजवाब !!!

लक्ष्मी नारायण लहरे "साहिल " ने कहा…

संजय जी ,आपकी पोस्ट पढ़ कर टिप्पणी के लिए कई बार सोचा ,१०० से अधिक महानुभाओं की कातर लगी है सोचा बधाई ही लिख दूँ .. हार्दिक बधाई .........

अरुण कुमार निगम (mitanigoth2.blogspot.com) ने कहा…

समीर जी तो बस समीर जी हैं, आज उनके गृह नगर में हूँ, सौभाग्य की बात है कि जबलपुर में उनसे मुलाकात हुई, सीधासादा सरल व्यक्तित्व, सदा मुख पर मुस्कान, मिलनसार....बढ़िया पोस्ट

Madhuresh ने कहा…

Mujhe to sabse achhi baat to ye lagi ki hamaari pehli hi baatcheet mein Sameer Uncle ne itne sneh se kaha ki kabhi aao.. ki main to mugdh ho gaya... bilkul bahut kuchh seekhne ko hai inse...aur achhi baat hai ki hum sabhi ko ye sneh prapt ho raha hai... :)

Dr (Miss) Sharad Singh ने कहा…

शुभकामनाएं व बधाई....

Yashwant R. B. Mathur ने कहा…

कल 10/04/2012 को आपकी यह पोस्ट नयी पुरानी हलचल (विभा रानी श्रीवास्तव जी की प्रस्तुति में) पर लिंक की जा रही हैं.आपके सुझावों का स्वागत है .
धन्यवाद!

Minakshi Pant ने कहा…

परिचय करवाने का खूबसूरत अंदाज बहुत २ बधाई और शुभकामनायें :)

Asha Lata Saxena ने कहा…

बहुत सुन्दर तरीके से समीर लाल जी का परिचय करवाया है |कविता बहुत शानदार है |
आशा

निर्झर'नीर ने कहा…

अधिक झुकने की
इस कोशिश में
टूट न जाऊँ मैं कहीं...
और
तुम्हें तो पता होगा!!
टूटे हुए वृक्ष सूख जाया करते हैं!!

बिलकुल सही कहा आपने ..समीर लालजी की बात ही कुछ और है आपकूर समीर लाल जी को ढेरों शुभकामनायें और बंधाई

प्रसन्नवदन चतुर्वेदी 'अनघ' ने कहा…

सुन्दर अभिव्यक्ति.....

vikram7 ने कहा…

समीर जी के बारे में बिलकुल सही लिखा आपनें, बधाई

मन की लहरें ने कहा…

यह तो समीरजी का ही प्रोतसाहन है जिस कारण मै
सतत लिख रहा हूँ.
हाँ परन्तु उनकी एक अच्छी सलाह का पालन नही कर रहा क्योंकि यह मेरी मूलभूत कमी है.
केवल लिखता ही रहता हूँ, दूसरों के विचारों को पढने के प्रति उदासीन हूँ. साथ ही मुझे भी कोई पढता है या नही, इसका भी ख्याल नही रखता.

समीरजी अभिव्यक्ति के धनी हैं, साहित्यजगत के सच्चे सेवक हैं - उन्हें प्रणाम

Surendra shukla" Bhramar"5 ने कहा…

समीर जी का ब्लॉग जब भी पढता हूँ तो बस एक ही शब्द ज़बान पर आता है जय हो गुरदेव समीर जी ! ..
आदरणीय भाई संजय जी सुन्दर विवेचना और समीक्षा आप की तभी तो हम उड़न तस्तरी कहते हैं न ..कुछ अद्भुत कुछ अजीब ..गहन मन को छू जाने वाला ..समीर जी को ढेर सारी शुभ कामनाये दीजियेगा साथ ही आप भी स्वीकारियेगा
भ्रमर ५

Naveen Mani Tripathi ने कहा…

sameer ji ka lekhan ke kshetr men virat vyaktitv hai ....achhi post ke liye badhai

डॉ. मोनिका शर्मा ने कहा…

बढ़िया पोस्ट...समीरजी अभिव्यक्ति के धनी हैं....

धीरेन्द्र सिंह भदौरिया ने कहा…

समीर जी हमारे सीनियर है उनके बारे में बिलकुल सही लिखा आपनें, बधाई...
बेहतरीन पोस्ट .
MY RECENT POST...काव्यान्जलि ...: आँसुओं की कीमत,....

Kunwar Kusumesh ने कहा…

अर्थी उठी तो काँधे कम थे,
मिले न साथ निभाने लोग
बनी मज़ार, भीड़ को देखा,
आ गये फूल चढ़ाने लोग...

वाह , क्या खूब लिखा , समीर जी.
समीर जी का ब्लॉग जगत में योगदान अविस्मर्णीय है.

मदन शर्मा ने कहा…

एक अच्छे लेखक से परिचय करवाने के लिए बहुत बहुत आभार |

Suman ने कहा…

समीर जी की लेखनी से मै भी प्रभावित हूँ !
अच्छा लेख आभार !

डॉ रजनी मल्होत्रा नैय्यर (लारा) ने कहा…
इस टिप्पणी को लेखक द्वारा हटा दिया गया है.
डॉ रजनी मल्होत्रा नैय्यर (लारा) ने कहा…

बहुत सुन्दर तरीके से समीर लाल जी का परिचय करवाया है संजय ......

Mahesh Barmate "Maahi" ने कहा…

sameer ji ke baare me jaan ke achcha laga...

aaj bahut dino baad main bhi aaya hun kuch naye najranon ke sath...

gar mile waqkt to aap bhi padhaaren mere blog pe... jhute mute bahanon ke sath...

कभी कभी लगता है,
तुमको,
बस तुमको सुनता रहूँ...
कभी कभी लगता है,
तुमसे दिल की सारी बात कह दूँ...
http://mymaahi.blogspot.in/2012/04/blog-post.html

shalini rastogi ने कहा…

एक उत्कृष्ट रचनाकार से परिचय कवने के लिए धन्यवाद.... निस्संदेह दोनों ही रचनाएँ बेहद खूबसूरत है!

Arvind Jangid ने कहा…

आपके द्वारा दिया गया विस्तृत विवरण बहुत ही अच्छा लगा आदरणीय संजय जी आपका आभार

ऋता शेखर 'मधु' ने कहा…

बढ़िया परिचय...समीर जी की रचनाएँ पढ़ती हूँ,अनूठी सोच और शैली में लिखी होती हैं|
आप दोनों को शुभकामनाएँ!

ASHOK BIRLA ने कहा…

bahut bahut dhanyawad sir ji .... faldar vriksho ke gungaan sunkar ... lataye harshit ho hi jati hai .... samir lal sir ji ki rachna ka swad chakhne ke baad bahut harsh mahsus kar raha hu !!! bahut hi sundar dhang se prastut kiya hai !!!

Santosh Kumar ने कहा…

समीर जी पर आपकी जानकारी प्रेरणास्पद रही...

बांटने के लिए शुक्रिया !!

देवेन्द्र पाण्डेय ने कहा…

समीर जी की बेहतरीन कविता पढ़वाई आपने। मुझे यह कविता बहुत पसंद है। आपकी पसंद की प्रशंसा करनी पड़ेगी।

शादी के बाद गुरू गोविंद दोनो याद आते हैं:)

संजय भास्‍कर ने कहा…

आप का ह्र्दय से बहुत बहुत
धन्यवाद,
ब्लॉग को पढने और सराह कर उत्साहवर्धन के लिए शुक्रिया.....!

प्रेम सरोवर ने कहा…

बहुत सुन्दर । धन्यवाद ।

Udan Tashtari ने कहा…

आज फिर से पढ़कर अभिभूत हुआ.... :)