10 मई 2010

बराक ओबामा, नाम तो सुना ही होगा।



बराक ओबामा, नाम तो सुना ही होगा। कुछ समय पहले यह शख्स दुनिया की सबसे बड़ी कथित शक्ति अमेरिका के राष्ट्रपति चुने गए थे। इन महाशय की नियुक्ति पर सबसे ज्यादा खुशी हमें मतलब भारतीयों को हुई थी। हम सोच रहे थे कि वे आतंकवाद के खिलाफ लडऩे में हमारी मदद करेंगे, लेकिन....। वे हमारी किसी भी अपेक्षा पर खरे नहीं उतरे। उन्होंने पाकिस्तान पर किसी तरह का दबाव नहीं बनाया।
मैं उनके कुछ फोटो आपको दिखाना चाहता हूं...। ताकि आप भी जान सकें प्रेजिडेंट ओबामा का बचपन कैसा था।

43 टिप्‍पणियां:

दिगम्बर नासवा ने कहा…

फोटो में तो बहुत जम रहे हैं ...

तदात्मानं सृजाम्यहम् ने कहा…

संजय भाई, बराक ओबामा के अमेरिका का राष्ट्रपति बनने के कारण भारतीयों को खुशी नहीं हुई थी, बल्कि इसलिए हुई थी, क्योंकि बराक साथ में हनुमानजी के प्रतिमा रखते थे। विश्व के सबसे प्राचीन और वैज्ञानिक हिंदू धर्म की यही विडंबना है कि उसे लोग ढंग से भुनाते हैं। भुनाते ही नहीं हैं, भूनते भी हैं और करारा करके स्वाद लेते हैं। बराक ने भी हनुमानजी की मूर्ति जेब में रखकर खूब भूना। रही बात पाकिस्तान के विरुद्ध कार्रवाई की तो जब स्वयं भारत कार्रवाई करने से कतराता है, तो अमेरिका ने क्या करना है। बहरहाल, मुद्दा फोटो का है तो खूबसूरत है।

बाल भवन जबलपुर ने कहा…

बराक की तरह खुले आम तो नही पर छिप छिप के मैने भी पी थी बीढ़ी फ़िर सिगरेट ? खुले आम पीता तो शायद बराक साहब की बराबरी कर लेता .

बाल भवन जबलपुर ने कहा…

फ़िर फ़ोटो भी तो उतारने कोई क्या खाक आता अपनी .

पी.सी.गोदियाल "परचेत" ने कहा…

पहाडगंज के किसी कोने पर बैठा कोई चरसिया- गंजेड लग रहा है !:)

संजय कुमार चौरसिया ने कहा…

is desh ke liye jab apne kuchh nahin kar rahe to fir kya karega
obama

http://sanjaykuamr.blogspot.com/

Archana Chaoji ने कहा…

नाम में क्या रखा है ? नाम तो सिर्फ़ व्यवहार के लिए होता है .......

आदित्य आफ़ताब "इश्क़" aditya aaftab 'ishq' ने कहा…

ये दरअसल आपकी पीछली पोस्ट
मैं ज़िन्दगी का साथ निभाता चला गया से काफी प्रभावित दीखते हैं .............

हर्षिता ने कहा…

फोटो में तो बहुत जम रहे हैं।

Arpita ने कहा…

aapne bilkul sahi kaha, kisi bhi apeksha par khare nahi utre, Mr. Obama. Any ways i dont believe any political leaders, I believe i hard work that cvan make us live a happy life.

मनोज कुमार ने कहा…

अलग .. हटके!
कुछ लटके
कुछ झटके!
अच्छा है जनाब
बेहतरीन
लाजवाब!!

Dev K Jha ने कहा…

बराक ओबामा एक साधारण आदमी से दुनियां के सबसे ताकतवर कुर्सी तक पहुंच गये..
कम से कम इतना तो ज़रुर है, की अमेरिका बदल रहा है.... अमेरिका की सोच बदल रही है या नहीं यह बराक ओबामा के काम बतायेंगे...

वैसे जब से आए हैं, तब से हिन्दुस्तानिओं को कुछ ना कुछ कष्ट ही पहूंचा रहे हैं... पहले हिन्दुस्तानी बी पी ओ... फ़िर अमेरिका से हिन्दुस्तान आऊट-सोर्सिंग...

आपकी पोस्ट अच्छी लगी, इनका बाल रुप देखकर अच्छा लगा....

nilesh mathur ने कहा…

जब हम खुद कुछ नहीं कर सकते तो दुसरे से उम्मीद rakhnaa bekaar है!

Dev ने कहा…

वाह!! संजय जी ......बहुत सही खोज किया आपने ....

संजय भास्‍कर ने कहा…

Dhanyawaad naswa ji,shitij ji,girish ji,godiyal ji,sanjay chorasiya ji,archna did ji,aditya ji,sumanji,harshita didi ji,arpita ji,manoj ji,dev ji, nilesh ji,devesh bhai ji,

ब्लॉग को पढने और सराह कर उत्साहवर्धन के लिए शुक्रिया.

Yogesh Sharma ने कहा…

Sanjay ji ...refreshing post hai...roz ke wahi puraane ishq , mohabbat, gareebee, khoon , golee bam se alag , chre par muskuraahat laayee aur inspire bhee huye ki ye insaan agar president ban sakta hai to ham bhi kuch bade kaam kar sakte hain...agar khud par bharosa ho to ...aabhaar

arvind ने कहा…

आपकी पोस्ट अच्छी लगी.

ZEAL ने कहा…

Obama is much better than Manmohan Singh !

thanks.

ढपो्रशंख ने कहा…

आज हिंदी ब्लागिंग का काला दिन है। ज्ञानदत्त पांडे ने आज एक एक पोस्ट लगाई है जिसमे उन्होने राजा भोज और गंगू तेली की तुलना की है यानि लोगों को लडवाओ और नाम कमाओ.

लगता है ज्ञानदत्त पांडे स्वयम चुक गये हैं इस तरह की ओछी और आपसी वैमनस्य बढाने वाली पोस्ट लगाते हैं. इस चार की पोस्ट की क्या तुक है? क्या खुद का जनाधार खोता जानकर यह प्रसिद्ध होने की कोशीश नही है?

सभी जानते हैं कि ज्ञानदत्त पांडे के खुद के पास लिखने को कभी कुछ नही रहा. कभी गंगा जी की फ़ोटो तो कभी कुत्ते के पिल्लों की फ़ोटूये लगा कर ब्लागरी करते रहे. अब जब वो भी खत्म होगये तो इन हरकतों पर उतर आये.

आप स्वयं फ़ैसला करें. आपसे निवेदन है कि ब्लाग जगत मे ऐसी कुत्सित कोशीशो का पुरजोर विरोध करें.

जानदत्त पांडे की यह ओछी हरकत है. मैं इसका विरोध करता हूं आप भी करें.

Dr.Ajit ने कहा…

"तुझ से उम्मीद-ए-वफा होंगी जिन्हें होगी,हमे तो आजमाना है तु जालिम कहाँ तक हैं...
मै तो बस कहूंगा...
डा.अजीत
www.shesh-fir.blogspot.com

माधव( Madhav) ने कहा…

nice foto

kunwarji's ने कहा…

अच्छा ये तो अपना बरुआ निकला रे....!

पीले-पीले...

कुंवर जी,

राजकुमार सोनी ने कहा…

ओबामा के बारे में अच्छी जानकारी। क्या ओबामा बनने के लिए सुट्टा खींचना जरूरी है।

राजभाषा हिंदी ने कहा…

चेहरा जाना पहचाना और नाम सुना-सुना सा लगता हैं।

Dr. Zakir Ali Rajnish ने कहा…

मस्त, रॉपचिक जिंदगी रही है ओबामा की।
--------
कौन हो सकता है चर्चित ब्लॉगर?
पत्नियों को मिले नार्को टेस्ट का अधिकार?

ताऊ रामपुरिया ने कहा…

बहुत सटीक फ़ोटो लगाये हैं.

रामराम.

ब्लॉ.ललित शर्मा ने कहा…

वाह:)

संजय भास्‍कर ने कहा…

Dhanyawaad Yogesh Ji,Arvind Ji,Zeal Ji,Taporshankh Ji.Dr.Ajeet Ji,Madha Kunwar Ji,Raj kumar soni Ji,Raj bhasha hindi ,Rajnish Ji,Tau Ji,Lalit ji,

ब्लॉग को पढने और सराह कर उत्साहवर्धन के लिए शुक्रिया.

चन्द्र कुमार सोनी ने कहा…

अमेरिका की तरफ देखना छोडिये और भारत को अपने दम पर ही पाकिस्तान का कुछ करना होगा. अमेरिका कोई भारत का चेला या पालतू कुत्ता थोड़ी ना हैं, जो भारत के कहने पर पाकिस्तान को फोड़ेगा. उसके भी अपने हित, अपने निहितार्थ, अपने स्वार्थ हैं. जो कुछ करना हैं वो भारत को खुद ही करना होगा, बिना किसी सहारे से.
धन्यवाद.
WWW.CHANDERKSONI.BLOGSPOT.COM

कडुवासच ने कहा…

... हो सकता है अभी सोच रहे हों !!!

Asha Joglekar ने कहा…

ओबामा क्यू करेंगे हमारी मदद ? वे पाकिस्तान, भारत या किसी और की मदद करने नही अमरीका का हित साधने के लिये नियुक्त हुए हैं जो वे कर रहे हैं या कोशिश तो कर रहे हैं हमारे अपने नेता तो .........क्या कहें आप सब समझदार हैं ।
फोटो अच्छी हैं ।

बेनामी ने कहा…

wakayi..achhi tasweerein hain..

-----------------------------------
mere blog mein is baar...
जाने क्यूँ उदास है मन....
jaroora aayein
regards
http://i555.blogspot.com/

संजय भास्‍कर ने कहा…

Dhanyawaad Chander soni ji,Shyam uday ji,Asha mummy ji,Shekhar suman ji..........

ब्लॉग को पढने और सराह कर उत्साहवर्धन के लिए शुक्रिया.

अरुण चन्द्र रॉय ने कहा…

sunder ! alag... !

नीरज गोस्वामी ने कहा…

फोटो अच्छी हैं...हमारे आपके बचपने जैसी...लेकिन हम हम आप खुश है...बराक ओबामा जो नहीं हैं...
नीरज

नीरज मुसाफ़िर ने कहा…

संजय जी, यह बन्दा तो आज भी ऐसा है।
करता ही क्या है?

Akshitaa (Pakhi) ने कहा…

फोटो तो स्मार्ट है...

_______________
पाखी की दुनिया में 'मुंडा पहाड़ बीच पर मस्ती'

Unknown ने कहा…

आपकी पोस्ट अच्छी लगी.

Unknown ने कहा…

MAST EKDUM ........

SANSKRITJAGAT ने कहा…

amerika kabhi bharat ka bhala chaah sakta hai kya?

पश्यंती शुक्ला. ने कहा…

ये खोज वाकई बहुत रुचिकर है संजय जी.....तस्वीरों के दर्शन कराने के लिए शुक्रिया.

ajeet ने कहा…

इनका बाल रुप देखकर अच्छा लगा....

Unknown ने कहा…

तस्वीरों के दर्शन कराने के लिए शुक्रिया.