21 फ़रवरी 2019

इंदौर की शान छप्पन गली के स्वादिष्ट पकवान :)

भारत का सबसे साफ सुथरा शहर इंदौर सराफा बाजार और छप्पन गली के स्वादिष्ट पकवान
इंदौर शहर के राजवाड़ा के स्वादिष्ट चटपटी चाट सराफा बाजार के मालपुए और बटाला कचौरी इंदौर की छप्पन गली जलेबी और पोहा
पोहा जलेबी 
भारत का ह्रदय मध्य प्रदेश अपनी ऐतिहासिक धरोहरों, प्राकृतिक सौदर्यता और व्यापारिक गतिविधियों के लिए जाना जाता है,बल्कि इस राज्य को भारत का 'फूड कैपिटल' भी कहा जाता है। मध्य प्रदेश का इंदौर शहर अपने लजीज व्यंजनों के लिए बहुत चर्चा में रहता है। यहाँ जाते ही अक्सर इंदौर की फूड स्ट्रीट याद आती है जो शाम होते ही खाने के शौकीनों से भर जाती हैं। सिर्फ शहर भर से ही नहीं बल्कि यहां के व्यंजनों को चखने के दूर-दूर से से लोग आते रहते है
यह भारत की उन खास फूट स्ट्रीट्स में गिना जाता है जहां खाने-पीने का मजा रात में लिया जा सकता है। यह एक ज्वलरी मार्कट है, लेकिन रात के 9 बजते ही फूट स्ट्रीट्स में तब्दिल हो जाता है। रात से 9 से लेकर यहां की खाने-पीने की दुकाने 2 बजे तक खुली रहती हैं। सराफा बाजार अपने जायके लिए अब सिर्फ शहर तक सीमित नहीं रहा बल्कि यहां चटकारा लगाने के लिए देश के अलग-अलग राज्यों से खाने-पीने के शौकीन आते हैं। यहां के व्यजनों में आप गराडू, खोपरा पेटिस, बटाला कचौरी, भुट्टे की कीज़ और उत्तर-भारतीय मिठाई जैसे
दालबाटी 
मालपुआ, मूंग की दाल का हलवा, रबड़ी, कुल्फी, केसरीया दूध और गुलाब जामुन का भरपूर आनंद ले सकते हैं। अगर आप यहां आएं तो जोशी के दही बड़े, नागोरी की चिकनजी, राजहंस का दाल बाफला और अन्ना का पान ट्राई करना न भूलें। इंदौर की छप्पन गली जहा 56 छप्पन दुकानों का एक बड़ा समूह है इसी समूह से यहाँ का नाम छप्पन गली  पड़ा है यह एक बड़ा बाजार है। यहाँ पर जलेबी और पोहा के साथ कई प्रकार के फ़ास्ट फ़ूड का आनद लिया जा सकता है अगर आप यहां आएं यहां 'पोहा -जलेबी' खाना न भूलें। यह व्यंजन इंदौर के फूड कल्चर का एक अहम हिस्सा है। यहां लोग नाश्ते के तौर पर इसे खाना पसंद करते हैं। इसके अलावा आप यहां खोपरा पेटिस और इंडियन कॉफी का भी आनंद ले सकते हैं इंदौर शहर के राजवाड़ा के स्वादिष्ट चटपटी चाट
जोशी दही बड़ा हाउस 
है तो आप शहर की प्रसिद्ध चाट गली राजवाड़ा आ सकते हैं। राजवाड़ा अपनी चाट के लिए ही जाना जाता है। यहां का चाट की दुकाने कई सालों से ग्राहकों को चाट खिलाने का काम कर रही हैं। यहां आपको कई तरह की चटपटी चाट खाने का मौका मिलेगा। यहां ज्यादातर परिवार के लोग जिसमें महिलाएं ज्यादा आना पसंद करती हैं। इसके अलावा पर्यटक वर्ग भी यहां चाट का मजा लेते दिख जाएंगे।
24 घंटे चाय मिलेगी आपको यहाँ यूं तो इंदौर के हर गली-कूचे में आपको चाय मिल जाएगी. लेकिन अगर रात को 2 बजे की चाय की तलब लगे तो कहीं नहीं रेलवे स्टेशन पर कल्याण विश्रांति के पास शर्मा, चौरसिया और जैन टी स्टॉल पर चुस्की ले सकते हैं. इसके अलावा राजवाड़े चौराहे पर भी आपको देर रात चाय मिल जाएगी. ये सभी दुकाने अपनी चाय के लिए इंदौरियों की पहली पसंद में से हैं ....!!

-- संजय भास्कर

20 टिप्‍पणियां:

  1. वाह, इंदौर के विषय में उत्तम जानकारी

    जवाब देंहटाएं
  2. इन्दौर की छप्पन गली का रोचक परिचय । व्यंजनों की गली के पकवानों का बड़ी खूबसूरती से परिचय दिया आपने । जीवन में कभी जाना हुआ इंदौर तो आपका यह लेख जरूर याद आ जाएगा ।

    जवाब देंहटाएं
  3. संजय जी, इंदौर की छप्पन गली के स्वादिष्ट पकवान मुंह में पानी ला रहे हैं। अब तो इंदौर जाना ही पड़ेगा।

    जवाब देंहटाएं
  4. सुंदर लेख इंदौर शहर पर
    यहाँ के पकवानों के बारे में इतना सब जानकारी......आभार पढवाने के लिए सादर

    जवाब देंहटाएं
  5. बहुत खूब संजय जी ...
    छप्पन गली में जरूर छप्पन पकवान तो मिलते होंगे जो स्वाद जगा देते हैं ...
    अच्छा लगा इस गली को जानना ... खाने वालों के लिए तो स्वर्ग है ये गली ... स्वाद मुंह में आ रहा है ...

    जवाब देंहटाएं
  6. बहुत ही अच्छा लेख अच्छी जानकारी के साथ
    सादर

    जवाब देंहटाएं
  7. वाह बहुत ही बेहतरीन स्वाद भरी जानकारी

    जवाब देंहटाएं
  8. वाह वाह !!! संजय जी ,मज़ा आज्ञा आप के इंदौर शहर के खाने का स्वाद चख कर ,बेहतरीन आपने तो घर बैठे इंदौर के स्वाद चखा दिए ,सादर नमस्कार

    जवाब देंहटाएं
  9. इंदौर शहर के बारे में जानकर अच्छा लगा। कुछ नए पोस्ट मेरे ब्लॉग पर आपका intzaar कर रहे हैं।

    जवाब देंहटाएं
  10. बहुत ही रोचक जानकारियां इंदौर शहर के बारे में और मुह में पानी आ जाये ऐसी फूड स्ट्रीट।
    वाह वाह ।

    जवाब देंहटाएं
  11. छप्पन में तो मेरी बेटी रहती रही ,राजबाड़ा और सराफा जो रात को सजता है तरह तरह के स्वादिष्ट व्यंजन से वहां भी कहा चुकी हूं ,खाने और सफाई के मामले मे इंदौर का जवाब नहीं है ,सुंदर वर्णन संजय

    जवाब देंहटाएं
  12. thanks you for sharing this article with us it helps me a lot can anyone tell me aboutAmerican eagle credit card

    जवाब देंहटाएं
  13. बहुत चर्चा में रहता है Even though he succeeds

    जवाब देंहटाएं

एक निवेदन !
आपके द्वारा दी गई प्रतिक्रिया मेरे लिए मूल्यवान है
- संजय भास्कर