21 मार्च 2018

मुंडेर से टूट गया गौरैया का नाता - वर्ल्ड स्पैरो डे :)

विश्व गौरैया दिवस 20 मार्च पर कुछ ........कभी खुले आंगन में फुदकने वाली गौरैया, छप्परों में घोसले बनाने वाली, फुदक-फुदक कर चहचहाने वाली गौरैया अब बन्द जाली, बंद दरवाजे, घरों से मुंडेर खत्म कर दिये गए के  कारण हमसे दूर चली गई है। बड़े बड़े जंगल में तब्दील होता शहर और असंवेदनशील होता यहां का निवासी गौरैया को अपने से दूर कर दिया है बड़े शहरों का विकास भले ही हो रहा हो लेकिन पशु पक्षियों के पर्यावास के लिए स्थान सिमटते जा रहे हैं। यही कारण है की गौरैया हर शहर में अपना अस्तित्व तलाश रही है। अब तो बड़े विशेषज्ञों का कहना है कि बड़े शहरों के घर और जंगल दोनों गोरैया के रहने के लिए अब  अनुकूल नहीं हैं। हम यह नहीं कह सकते कि गौरैया खत्म हो गई है। लेकिन शहरी क्षेत्रों में उनके रहने की जगह कम हो गई है।
एक वक्त था जब सुबह की पहली किरण के साथ ही हमारे कानों में बहुत मीठी आवाजें पड़ती थीं। ये चिड़ियों की आवाज थी जिसे गौरैया के नाम से जाना जाता है। वक्त बदला और तेज रफ्तार देश-दुनिया में गौरैया की आबादी कम होती चली गई। एक अनुमान के मुताबिक, शहरों में तो इनकी तादाद महज 20 फीसदी रह गई है। गांवों में हालात बहुत ज्यादा जुदा नहीं हैं। यहां जानते हैं कि आखिर किन वजहों से ये हमसे दूर हुईं....लेकिन अगर हम सब मिलकर प्रयास करे तो शायद कुछ हद तक हम गौरैयों की चहचहाट फिर पा सकते हैं। और हमारी सुबह फिर खूबसूरत हो सकती है
खिड़कियों या घरों के कोनों मे दाना और पानी से भरी कटोरियाों लटकाएं। छत पर कुछ बोंसाई गमले लगा सकते हैं। इनको दाना और पानी मिलेगा तो ये जरूर आएंगी चाहें तो कुछ घोंसले भी बना सकते हैं !!

विश्व गौरैया दिवस
- संजय भास्कर

12 टिप्‍पणियां:

  1. ब्लॉग बुलेटिन की आज की बुलेटिन, हमेशा परफॉरमेंस देखी जाती है पोज़िशन नहीं “ , मे आप की पोस्ट को भी शामिल किया गया है ... सादर आभार !

    जवाब देंहटाएं
  2. https://deepshikha70.blogspot.in/3/22/2018

    well said

    जवाब देंहटाएं
  3. जी नमस्ते,
    आपकी लिखी रचना शुक्रवार २३ मार्च २०१८ के लिए साझा की गयी है
    पांच लिंकों का आनंद पर...
    आप भी सादर आमंत्रित हैं...धन्यवाद।

    जवाब देंहटाएं
  4. गंभीर‎ मुद्दे पर सीख देता खूबसूरत लेख .वास्तव में गोरैया की चहचहाहट अब कहाँ सुनायी देती है उसकी जगह अब गाड़ियों के हॉर्न ही सुनायी देते हैं .

    जवाब देंहटाएं
  5. सही कहा संजय जी आपनें ..पहले उठने के साथ चिडियों की चहचहाहट सुनाई देती थी ..कई बार मैंने भी इन्हें बालटियों मेंं भरे पानी से खेलते देखा है ..अब कहाँ ये नजारे ......हम सभी को कोशिश करनी है इन्हें बचाने की ।

    जवाब देंहटाएं
  6. सच में गौरेया लुप्त होने को है...सुन्दर सार्थक अभिव्यक्ति....

    जवाब देंहटाएं
  7. बहुत सही लिखा है संजय |आधुनिक समय में कच्चे मकान कहाँ जहां गौरैया अपना घोंसला बना सके |तभी तो उसे देखने को निगाहें तरस जाता हैं |

    जवाब देंहटाएं
  8. दुखद है। पर शायद ही बचा मिले।

    जवाब देंहटाएं
  9. बहुत सुन्दर और सटीक ...

    जवाब देंहटाएं
  10. इंसान को अपने साथ सबको जीने का अधिकार देना होगा तभी गोरैया जैसे कई पक्षी और जंतु बच पाएँगे ...
    आपकी चिंता वाजिब है ...

    जवाब देंहटाएं
  11. अस्तित्व का प्रश्न ,...

    जवाब देंहटाएं

एक निवेदन !
आपके द्वारा दी गई प्रतिक्रिया मेरे लिए मूल्यवान है
- संजय भास्कर