02 दिसंबर 2012

मेरे पिता ही मेरी माँ -- 2- दिसम्बर जन्मदिन पर विशेष

 2 - दिसम्बर आज मेरे पापा का जन्मदिन है सबसे पहले पापा जी को जन्मदिन की  ढेर सारी शुभकामनायें.
पापा जी को एक छोटी सी भेंट कविता के रूप में .....................!!
***************************************

आप मेरे जीवन में
अदृश्य रूप से 
शामिल अपना 
अस्तित्व बोध 
करवाते 
बेशक माँ नहीं
मगर माँ से 
कम भी नहीं
माँ को तो मैंने
अपनी साँसों के 
साथ जान लिया 
मगर आपको 
आप जिसके कारण
मेरा वजूद 



अस्तित्व पाया
आपको , आपके स्पर्श 
को जानने में 
पहचानने में
मुझे वक्त का
इंतजार करना पड़ा
और फिर वो 
भीना भीना
ऊष्म स्पर्श 
जब पहली बार
मैंने जाना
तब खुद को 
संपूर्ण माना

मेरी ज़िन्दगी 
के हर कदम पर
मेरी ऊंगली थामे
आपका स्नेहमय स्पर्श
हमेशा आपके
मेरे साथ होने 
के अहसास को
पुख्ता करता गया
मेरे हर कदम में
होंसला बढाता  गया
मुझे दुनिया से 
लड़ने का जज्बा
देता गया
मुझे पिता में छुपे
दोस्त का जब 
अहसास हुआ 
तब मैंने खुद को
संपूर्ण पाया |

अब एक मुकाम 
पा गया अस्तित्व मेरा
मगर आप अब भी
उसी तरह 
फिक्रमंद नज़र आते हो
चाहे खुद हर 
तकलीफ झेल जाओ
मगर मेरी तकलीफ में
आज भी वैसे ही 
कराहते हो
अब चाहता हूँ
कुछ करूँ 
आपके लिए
मगर आपके
स्नेह, त्याग और समर्पण
के आगे मेरा 
हर कदम तुच्छ 
जान पड़ता है
चाहता हूँ 
जब कभी जरूरत हो
आपको मेरी 
आपके हर कदम पर
आपके साथ खड़ा रहूँ मैं................... !!!




जन्मदिन की  ढेर सारी शुभकामनायें.....................!!!!!


@ संजय भास्कर  


68 टिप्‍पणियां:

  1. uncle ji को उनके जन्मदिन पर ढेर सारी शुभकामनायें।

    समर्पित कविता बेहद उम्दा है

    मेरी नयी पोस्ट पर आपका स्वागत है
    http://rohitasghorela.blogspot.com/2012/11/3.html

    जवाब देंहटाएं
  2. पिता को खुश करने का बस एक ही तरीका है..आप सदा यूँ ही मुस्कुराते रहो..मस्त रहो..खुश रहो..पिता को सबकुछ मिल जायेगा।

    जवाब देंहटाएं
  3. एक बालक के मन के विकास में माता तथा जीवन के विकास में पिता का महत्‍व है .. जितनी दूर तक इनका साथ मिल जाए .. बहुत सुंदर अभिव्‍यक्ति दी आपने .. पिताजी को जन्‍म दिन की बहुत बहुत शुभकामनाएं !!

    जवाब देंहटाएं
  4. ek samarpit putra ek samarpit pita ka darshan abhinandan kar raha hai ....janm din ki badhayiyan ji ...

    जवाब देंहटाएं
  5. आदरणीय अंकल जी को जन्म दिन बहुत बहुत मुबारक हो!

    सादर

    जवाब देंहटाएं
  6. जीवन में माता पिता का महत्व
    पिता श्री को
    जन्मदिन की शुभ कामनाएं

    जवाब देंहटाएं
  7. जन्मदिन की ढ़ेरो शुभकामनायें ...... :))

    बेटे जी ,आपके अपने पिता के प्रति जो आदर-स्नेह है ,उस भाव को नमन !!

    जवाब देंहटाएं
  8. अंकल जी को समर्पित यह रचना बहुत ही प्यारी है..
    अंकल जी को जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाई...
    ढ़ेर सारी शुभकामनाएँ....
    :-)

    जवाब देंहटाएं
  9. बाबू जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाइयाँ और शुभकामनायें !

    मेरा प्रणाम कहिएगा उनको !

    आप जैसा पुत्र का पिता होने पर वो निश्चित ही गर्व की अनुभूति करते होंगे भले ही जताते न हो ... :)

    जवाब देंहटाएं
  10. pita hone ka yahi arth hota he...sarthak rachna

    जवाब देंहटाएं
  11. जन्म-दिन की हार्दिक शुभकामनायें -आप दोनों इसी प्रकार चिरकाल तक आनन्दपूर्वक रहें!

    जवाब देंहटाएं
  12. बेनामी12/02/2012

    प्रिय ब्लॉगर मित्र,

    हमें आपको यह बताते हुए प्रसन्नता हो रही है साथ ही संकोच भी – विशेषकर उन ब्लॉगर्स को यह बताने में जिनके ब्लॉग इतने उच्च स्तर के हैं कि उन्हें किसी भी सूची में सम्मिलित करने से उस सूची का सम्मान बढ़ता है न कि उस ब्लॉग का – कि ITB की सर्वश्रेष्ठ हिन्दी ब्लॉगों की डाइरैक्टरी अब प्रकाशित हो चुकी है और आपका ब्लॉग उसमें सम्मिलित है।

    शुभकामनाओं सहित,
    ITB टीम

    पुनश्च:

    1. हम कुछेक लोकप्रिय ब्लॉग्स को डाइरैक्टरी में शामिल नहीं कर पाए क्योंकि उनके कंटैंट तथा/या डिज़ाइन फूहड़ / निम्न-स्तरीय / खिजाने वाले हैं। दो-एक ब्लॉगर्स ने अपने एक ब्लॉग की सामग्री दूसरे ब्लॉग्स में डुप्लिकेट करने में डिज़ाइन की ऐसी तैसी कर रखी है। कुछ ब्लॉगर्स अपने मुँह मिया मिट्ठू बनते रहते हैं, लेकिन इस संकलन में हमने उनके ब्लॉग्स ले रखे हैं बशर्ते उनमें स्तरीय कंटैंट हो। डाइरैक्टरी में शामिल किए / नहीं किए गए ब्लॉग्स के बारे में आपके विचारों का इंतज़ार रहेगा।

    2. ITB के लोग ब्लॉग्स पर बहुत कम कमेंट कर पाते हैं और कमेंट तभी करते हैं जब विषय-वस्तु के प्रसंग में कुछ कहना होता है। यह कमेंट हमने यहाँ इसलिए किया क्योंकि हमें आपका ईमेल ब्लॉग में नहीं मिला।

    [यह भी हो सकता है कि हम ठीक से ईमेल ढूंढ नहीं पाए।] बिना प्रसंग के इस कमेंट के लिए क्षमा कीजिएगा।

    जवाब देंहटाएं
  13. भ्राताश्री पिताजी को जन्म दिन की ढेरों शुभकामनाएं, सेहतमंद और स्वस्थ रहे यही प्रभु से मंगल कामना है, आपने बाबूजी को कविता के जरिये जो जन्मदिन का तोहफा दिया है उससे बढ़कर और क्या होता सकता है।

    जवाब देंहटाएं
  14. बेटा तुम्हारी कविता पढ़ कर मन ख़ुश हो गया ,,,अपने पिता के लिये तुम्हारे मन में सम्मानपूर्ण स्नेह देख कर बहुत अच्छा लगा
    माँ के लिये बहुत लिखा जाता है परंतु पिता के लिये बहुत कम लिखा गया है अब उन कविताओं में तुम्हारी ये कविता एक महत्वपूर्ण कड़ी है
    तुम्हारे पिता को अवश्य तुम पर गर्व होगा और यही तुम्हारी ख़ुशक़िस्मती होगी
    उन से मेरा प्रणाम कहना और जन्म दिन की बधाई के साथ साथ इस बात की बधाई भी देना कि उन्हें तुम जैसा सुपुत्र प्राप्त हुआ

    जवाब देंहटाएं
  15. जन्मदिन की ढ़ेरो शुभकामनायें

    प्रणाम कहिएगा

    जवाब देंहटाएं
  16. uncle ji को उनके जन्मदिन पर ढेर सारी शुभकामनायें।

    जवाब देंहटाएं
  17. संजय जी बहुत ही भावनात्मक शब्दों में आपने अपने पिता जी को जन्मदिन की शुभकामनायें दी हैं .अच्छा लगा .हमारी और से भी आपके पिताजी को जन्मदिन की बहुत बहुत शुभकामनायें

    जवाब देंहटाएं
  18. आपके पिताजी को जन्मदिन की ढेरों शुभकामनायें।

    जवाब देंहटाएं
  19. आपके पापा जी को जन्म दिन की बहुत-बहुत बधाई.....

    जवाब देंहटाएं
  20. आपके पिताजी के जन्मदिन पर आप सबको बहुत बहुत बधाई हो संजय।
    ये प्यार, अपनापन औरों के लिये भी प्रेरणा बने।

    जवाब देंहटाएं
  21. पिता जी के लिए सुंदर भाव और सुंदर भावभिव्यक्ति ............जन्म-दिन की बहुत-बहुत शुभकामनायें!!!!!!

    जवाब देंहटाएं
  22. पिता जी के जन्मदिन की बहुत बहुत शुभकामनाएँ.... बहुत अच्छा और भावपूर्ण तोहफा दिया है आपने उन्हें इस काविता के रूप में

    जवाब देंहटाएं
  23. आपके पिता जी को जन्मदिन की शुभकामनाएँ और आपको बधाई!

    जवाब देंहटाएं
  24. सबसे पहले तो आपके पिताजी को जन्मदिन की बधाई ,आपने जो रचना लिखी है उसने तो आँखों में पानी ला दिया तुम्हारे जैसा सपुत्र पाकर कौन माता पिता गौरान्वित नहीं होंगे तुम्हे दिल से बधाई

    जवाब देंहटाएं
  25. आपके पिताजी को जन्मदिन की बधाई और शुभकामनायें।
    सार्थक प्रस्तुति।

    जवाब देंहटाएं
  26. सदा कीजिए नेह की, मंगलमय बरसात ।

    रहें स्वस्थ शुभकामना, हे संजय के तात ।

    मंगलमय बरसात, भास्कर करे उजाला ।

    संस्कार शुभ श्रेष्ठ, आपने विधिवत पाला ।

    जन्मदिवस पर तात, हमें आशीष दीजिये ।

    रविकर संजय मित्र, नेह यूँ सदा कीजिए ।।

    जवाब देंहटाएं
  27. आपके पापा जी को जन्म दिन की हार्दिक बधाई।कविता भी अच्छी लगी और फोटो भी अच्छी लगी।

    जवाब देंहटाएं
  28. मैं तुम्हारी मासी हूँ,इस रिश्ते से तो जिजाजी को जन्मदिन की बधाई मेरी ओर से ,और मेरी मिठाई ड्यू तुम पर ...आप सब सदा खुश रहे ..मेरी शुभकामनाएँ ..

    जवाब देंहटाएं
  29. पिता जी के जन्मदिन की बहुत बहुत शुभकामनाएँ.... कविता के रूप में बहुत भावपूर्ण सुंदर तोहफा दिया,बधाई संजय जी,,

    recent post : तड़प,,,

    जवाब देंहटाएं
  30. सुन्दर अभिव्यक्ति...बढ़िया तोहफा.
    पिताजी को मेरी ओर से ढेर सारी शुभकामनायें!!

    जवाब देंहटाएं
  31. हमारी भी ढेर सारी शुभकामनाएँ...
    बहुत प्यारी अभिव्यक्ति है संजय जी...
    आप और आपके पिता का स्नेह बना रहे...दीर्घायु हों.
    सादर
    अनु

    जवाब देंहटाएं
  32. बहुत ख़ूब! आपके पापा को जन्मदिन की ढेरों बधाइयां संजय भाई! आपकी यह सुन्दर प्रविष्टि कल दिनांक 03-12-2012 को सोमवारीय चर्चामंच-1082 पर लिंक की जा रही है। सादर सूचनार्थ

    जवाब देंहटाएं
  33. हार्दिक मंगलकामनाएं!

    जवाब देंहटाएं
  34. पिता के जन्मदिन पर ढेरों शुभकामनायें

    जवाब देंहटाएं
  35. आपके पिता जी को जन्मदिन पर हार्दिक शुभकामनाएं |आपको यह प्यार सदा मिलता रहे ईश्वर से यही है प्रार्थना

    जवाब देंहटाएं
  36. बहुत ही अनुपम भावों का संगम यह अभिव्‍यक्ति .. अंकल जी को जन्‍मदिन की बहुत-बहुत बधाई आपका स्‍नेह एवं आदरभाव यूँ ही समर्पित रहे उनके प्रति ...
    शुभकामनाएं

    जवाब देंहटाएं
  37. आपके पिताजी को जन्मदिन की ढेरों शुभकामनायें !!!

    जवाब देंहटाएं
  38. बहुत सुंदर !:)
    माता- पिता का प्यार ऐसा ही होता हैं....
    आपके पिता जी को हमारी तरफ से हार्दिक शुभकामनाएँ !!!:)

    जवाब देंहटाएं
  39. सुन्दर चित्रांकन,पोस्ट दिल को छू गयी..बहुत खूब.

    बहुत सुंदर
    माता- पिता का प्यार ऐसा ही होता हैं....
    आपके पिता जी को हमारी तरफ से हार्दिक शुभकामनाएँ !

    जवाब देंहटाएं
  40. संजय जी आपको व आपके पिताजी को उनका जन्मदिन मुबारक हो। हम उनके सुंदर,सुखद,स्वस्थ,समृद्ध उज्ज्वल भविष्य एवं दीर्घायुष्य की मंगलकामना करते हैं।

    जवाब देंहटाएं
  41. जन्मदिन की ढ़ेरो शुभकामनायें

    Rahul

    जवाब देंहटाएं
  42. जन्म दिन की शुभ कामनाएं ...और सुन्दर सी रचना के लिए बधाई

    जवाब देंहटाएं
  43. जन्मदिन की बहुत बहुत बधाइयाँ आपके पापा जी को.

    कविता भी बहुत सुंदर है.

    जवाब देंहटाएं
  44. माँ के लिए तो हर कोई लिखता है ...पर आज यहाँ इस तरह अपने पापा को जन्मदिन की शुभकामनाएँ देना ...दिल को छू गया



    संजय ...तुम पर ईश्वर की आशीष बनी रहे

    जवाब देंहटाएं

  45. संजय भाई भास्कर पिता एक स्वार्थ हीन छाता होता है जो ज़माने की धूप से ताउम्र बचाए रहता है उनके प्रति एक भाव बना आरहे अपने बालभाव का यही महत्वपूर्ण हैं .आजकल बच्चे अपने बाप के

    बाप हो जातें हैं .बच्चों के नाम से ही जाने जाते हैं .एकल माँ बाप के मामले में पिता का किरदार क्या होता है यह आप मुझसे पूछिए -तीन बच्चों की परवरिश मैंने और मेरी माँ ने की .मैं उस वक्त 38

    साल का था .आगे का सफर अकेले काटा बच्चों की परवरिश में .आज भी उनकी किसी भी ज़रूरीयात को पूरी करने वैसे ही भागता हूँ जब की आज वह अनुस्थापित हैं बढ़िया तरीके से बेटी अमरीका में

    बेटा मुंबई नेवी में कमांडर .मुंबई डॉकयार्ड (गोडीबाड़ा ) में सीनियर मेनेजर है .

    जवाब देंहटाएं
  46. पापा को बधाई ... जनम दिन की बधाई ...
    आपके प्रेरक, लाजवाब शब्दों से उनका मन वैसे ही बहुत प्रसन्न होगा ... जितनी सेवा करेंगे आप उतना ही कम है ...

    जवाब देंहटाएं
  47. हार्दिक बधाई...और साथ में लाजवाब भेंट,आपकी तरफ से...

    सादर |

    जवाब देंहटाएं
  48. आप सदा यूँ ही मुस्कुराते रहो,खुश रहो..पिता को सबकुछ मिल जायेगा।

    जवाब देंहटाएं
  49. वाह...सुन्दर भावपूर्ण प्रस्तुति...बहुत बहुत बधाई...

    जवाब देंहटाएं
  50. अंकल जी को जन्मदिन की ढेरो सारी शुभकामनाये .....
    बहुत ही खूबसूरत पक्न्तियाँ ....
    संजय भाई साहब थोड़ा लेट हो चुका हूँ लेकिन स्वीकार लीजियेगा मेरी भी बधाइयाँ ....

    जवाब देंहटाएं

  51. भाई संजय भास्कर जी
    नमस्कार!

    नेट की अनियमितता के चलते विलंब से ही सही ...

    ¤¤¤¤¤¤¤¤¤¤¤¤¤¤¤¤¤¤¤¤¤¤¤¤¤¤¤¤¤¤¤¤¤¤
    आपके ♥पापा जी♥
    के जन्मदिन के अवसर पर
    उन्हें प्रणाम !
    और सपरिवार आपको
    *बधाई !*
    **शुभकामनाएं !**
    ***मंगलकामनाएं !***
    ¤¤¤¤¤¤¤¤¤¤¤¤¤¤¤¤¤¤¤¤¤¤¤¤¤¤¤¤¤¤¤¤¤¤

    कविता भी बहुत भावपूर्ण लिखी आपने...



    शुभकामनाओं सहित…

    जवाब देंहटाएं
  52. अक्सर पेन पेन्सिल लेकर
    माँ कैसी थी ?चित्र बनाते,
    पापा इतना याद न आते
    पर जब आते, खूब रुलाते !
    उनके गले में,बाहें डाले,खूब झूलते , मेरे गीत !
    पिता की उंगली पकडे पकडे,चलाना सीखे मेरे गीत !

    जवाब देंहटाएं
  53. सुंदर रचना...आपके पिताजी शतायु हों और स्वस्थ रहें...

    जवाब देंहटाएं
  54. सुन्दर, भावपूर्ण रचना !
    आपके पिताजी को प्रणाम और शुभकामनाएं ...

    जवाब देंहटाएं
  55. संजय जी, आपकी इस प्रेम भरी भेंट को पाकर तो जरूर आपके पिता धन्य हो गए होंगे..एक पिता को बच्चों से बस प्रेम चाहिए और कुछ नहीं...बहुत बहुत शुभकामनायें आप सभी को..

    जवाब देंहटाएं
  56. wah.....itni bhawpoorn janmdin ki bhent,bahot achcha laga....meri bhi shubhkamnayen......

    जवाब देंहटाएं
  57. wishing belated happy birthday to your father. May you and your father get all the happiness.


    मेरी नयी पोस्ट

    मिली नई राह !!
    http://udaari.blogspot.in

    जवाब देंहटाएं
  58. नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनायें

    जवाब देंहटाएं
  59. Nav varsh apke jeewan me khushhaali laye...sundar Rachna ke liye Badhai
    http://ehsaasmere.blogspot.in/

    जवाब देंहटाएं
  60. चाहता हूँ
    जब कभी जरूरत हो
    आपको मेरी
    आपके हर कदम पर
    आपके साथ खड़ा रहूँ मैं !!!

    आपकी सोच को नमन !
    काश, सभी ऐसा ही सोचें।

    हार्दिक बधाई ।

    नव-वर्ष की अशेष शुभकामनाएं।

    जवाब देंहटाएं
  61. बहुत सुन्दर अभिव्यक्ति है संजय जी .

    नव वर्ष की असीम शुभ कामनाएँ !

    जवाब देंहटाएं


  62. बेहद खूबसूरत प्रस्तुति .....
    - स्वप्निल शुक्ल

    मेरे ब्लॉग्स पर आपका हार्दिक स्वागत है :
    www.swapniljewels.blogspot.com
    www.swapnilsaundarya.blogspot.com
    www.swapnilsworldofwords.blogspot.com

    जवाब देंहटाएं
  63. पिता के प्रति प्रेम भाव..बहुत सुन्दर..मेरी तरफ से भी जन्म दिन की शुभकामनाए.कहना ..

    जवाब देंहटाएं
  64. आपने ब्लॉग पर आकार जो प्रोत्साहन दिया है उसके लिए आभारी हूं !

    जवाब देंहटाएं
  65. सुन्दर, भावपूर्ण रचना !
    आपके पिताजी को प्रणाम और शुभकामनाएं ...

    जवाब देंहटाएं
  66. सुन्दर...बहुत सुन्दर। एक पिता के लिए इससे बेहतरीन तोहफ़ा और क्या हो सकता है।

    जवाब देंहटाएं
  67. इस रचना‎ को पढ़ कर निश्चित‎ रूप से आपके पिताजी गर्व से भर उठे होंगे‎. मन्त्रमुग्ध कर देने वाली रचना .

    जवाब देंहटाएं

एक निवेदन !
आपके द्वारा दी गई प्रतिक्रिया मेरे लिए मूल्यवान है
- संजय भास्कर