06 मार्च 2019

लिखता हूँ एक नज्म तुम्हारे लिए सालगिरह पर :)

विवाह कहे अनकहे तरीके से ये एहसास दिलाता रहता है तुम्हारे जीवन का एक मूल्य है और उस मूल्य को समझने वाला एक साथी हमेशा तुम्हारे साथ है जब एक दुसरे की न सिर्फ...अच्छाईयां बल्कि बुराइयाँ भी अच्छी लगने लगे...तो समझ लेने चाहिये की प्यार हो गया है...आज हमारी शादी की सालगिरह है आज कुछ शब्द अपनी पत्नी प्रीती के लिए...आज के ही दिन हम हुए थे एक कुछ खट्टी मीठी यादें ढेर सारा प्यार....मुझे हमेशा ही आप सभी का स्नेह और आशीर्वाद मिलता रहा है आज फिर इस अवसर पर आप सभी का प्रेम और आशीर्वाद चाहिए .....!!

                                                                  ( चित्र:- प्रीती भास्कर और मैं )

अक्सर मैं लिखता हूँ 
तुम्हारी आखों को 
अपने शब्दों में,
एक - एक शब्द जोड़कर कर 
लिखता हूँ एक नज्म तुम्हारे लिए 
क्योंकि तुम्हारा मेरी ज़िंदगी में 
होना भी 
एक खूबसूरत नज्म के समान है    
इन शब्दों को पढ़कर 
क्या तुम प्यार करोगी न 
मुझसे,
क्योंकि सारे रिश्ते छूट जाते हैं 
बदलते वक्त के साथ,
पर पति पत्नी का रिश्ता होता है मजबूत,
वक्त के साथ....!!



-- संजय भास्कर 

28 टिप्‍पणियां:

Meena Bhardwaj ने कहा…

एक - एक शब्द जोड़कर कर
लिखता हूँ एक नज्म तुम्हारे लिए
क्योंकि तुम्हारा मेरी ज़िंदगी में
होना भी
एक खूबसूरत नज्म के समान है ....,
अत्यन्त सुन्दर लेखन !! सस्नेह हार्दिक शुभकामनाएँ एवं आशीर्वाद!! :-)

Nitish Tiwary ने कहा…

वाह! क्या प्यार है। अद्भुत।
सालगिरह की ढेर सारी शुभकामनाएं।

Anuradha chauhan ने कहा…

बहुत ही बेहतरीन रचना

Kamini Sinha ने कहा…

बहुत सुंदर रचना ,सालगिरह की ढेर सारी शुभकामनाये संजय जी ,भगवान आप दोनों के प्यार को यूँ ही बनाये रखे

सुशील कुमार जोशी ने कहा…

शुभकामनाएं विवाह वर्षगाँठ पर दोनो के लिये। सुन्दर अभिव्यक्ति।

डॉ. दिलबागसिंह विर्क ने कहा…

आपकी इस प्रस्तुति का लिंक 07.03.2019 को चर्चा मंच पर चर्चा - 3267 में दिया जाएगा

धन्यवाद

रवीन्द्र भारद्वाज ने कहा…

बहुत ही खूबसूरत रचना
अनंत शुभकामनाएं....

मन की वीणा ने कहा…

वाह अंतर्मन की गहराई से निकले सच्चे शब्दों से गूंथती शानदार भावाभिव्यक्ति अपने हम सफर के लिए।
बहुत सुंदर प्रस्तुति ।

Dr (Miss) Sharad Singh ने कहा…

एक - एक शब्द जोड़कर कर
लिखता हूँ एक नज्म तुम्हारे लिए
क्योंकि तुम्हारा मेरी ज़िंदगी में
होना भी
एक खूबसूरत नज्म के समान है
...
सुंदर भावाभिव्यक्ति ...

विवाह वर्षगाँठ पर हार्दिक शुभकामनाएं ...
.....

Sweta sinha ने कहा…

जी नमस्ते,
आपकी लिखी रचना शुक्रवार ८ मार्च २०१९ के लिए साझा की गयी है
पांच लिंकों का आनंद पर...
आप भी सादर आमंत्रित हैं...धन्यवाद।

सदा ने कहा…

अनंत आशीषों के साथ स्नेहिल शुभकामनाएं अनुज आप दोनों को ...💐💐

Anita ने कहा…

विवाह की वर्षगांठ पर बहुत सुंदर उपहार, बधाई आप दोनों को !

डॉ. जेन्नी शबनम ने कहा…

बहुत प्यारी रचना. विवाह के वर्षगाँठ पर ढेरों शुभकामनाएँ.

Sudha Devrani ने कहा…

क्योंकि तुम्हारा मेरी ज़िंदगी में
होना भी
एक खूबसूरत नज्म के समान है
बहुत खूबसूरत... लाजवाब...

Pammi singh'tripti' ने कहा…

बहुत खूबसूरत नज्म
विवाह के वर्षगांठ पर शुभकामनाएँ

विभा रानी श्रीवास्तव ने कहा…

बहुरिया(मेरी बिटिया) अखंड सौभाग्यशाली रहे
तुम्हारे शब्द दिल तक पहुँचते हैं
उम्दा भावाभिव्यक्ति

Amit Kumar Sendane ने कहा…

Bahut bahut shubhkamnayein....

दिगम्बर नासवा ने कहा…

प्रेम के इस रिश्ते को शब्दों में बाखूबी बाँधा है संजय जी ...
बहुत बहुत बधाई आपको .... ये जीवन ऐसे ही आनंद में बीतता रहे ... जीवन चलता रहे ...

अनीता सैनी ने कहा…

बहुत ही सुन्दर आदरणीय
सादर

मेरा मन पंछी सा ने कहा…

बहुत ही सुन्दर..
आप दोनों को सालगिरह की हार्दिक बधाई
बहुत-बहुत शुभकामनायें ...

Yogi Saraswat ने कहा…

बहुत खूब ..पति पत्नी के रिश्तों के जाल को बखूबी रेखांकित किया है आपने अपने शब्दों में ...साधुवाद संजय जी

ज्योति सिंह ने कहा…

क्या बात है संजय बहुत खूब लिखा है

Unknown ने कहा…
इस टिप्पणी को लेखक द्वारा हटा दिया गया है.
Meena Bhardwaj ने कहा…

होली के पावन अवसर पर आपको अशेष व अनन्त शुभकामनाएं संजय जी 🙏🙏

प्रसन्नवदन चतुर्वेदी 'अनघ' ने कहा…

बहुत सुंदर रचना....आप को होली की शुभकामनाएं...

Onkar ने कहा…

बहुत बढ़िया

M VERMA ने कहा…

आंखो को लिखना .... वाह
शादी की सालगिरह की हार्दिक शुभकामनाए

M VERMA ने कहा…

अत्यंत सुंदर और कोमल एहसास