04 अप्रैल 2010

इस देश में अतंकवादियो क्या है तुम्हारा



इस देश में अतंकवादियो क्या है तुम्हारा ,
यहाँ  से चले जाओ अब ये देश हमारा है |
सुला देंगे हम तुम्हे नींद सुकून की ,
तुम्हे खत्म  करना ही हमारा नारा है |
हमारे दिल के भाई को तुम्हारे दिल में बसा देंगे ,
तुम्हे ही क्या हम तुम्हारी हस्ती को मिटा देंगे |
बहुत दिने से सह रहे है यातनाए तुम्हारी ,
इस देश की भूमि पर पाँव रखते ही मिटा देंगे |
तुम्हारे दिए हुए दुखो को हम खुशियो से भुला देंगे ,
अब हम अपने देश के  जख्मो पर मरहम लगा देंगे |
उन मासूमो का खून बहाने वालो को हम टोक देंगे ,
हमारे दुस्मानो को हम सरहद के पार ही रूक देंगे |

.......संजय भास्कर........


38 टिप्‍पणियां:

  1. adbhut rachna likhi hai ,deshbhakti ke ras me doobi hui .sachchi bhavna yahi hai .jahan taklife dil ko chhoo jaaye .

    जवाब देंहटाएं
  2. भाई संजय भास्‍कार जी ने बहुत अच्‍छा प्रयास किया है, पर मैं इतना और कहूंगा कि
    ''इस देश में अतंकवादियो क्या है तुम्हारा ,
    यहाँ से चले जाओ अब ये देश हमारा है |....''

    ये देश 'अब' नहीं सदा से ही हमारा था, हमारा है और हमारा ही रहेगा ।

    साधुवाद । अपनी देश के प्रति भावनाओं को हम तक पहूंचाने का । आभार ।।

    जवाब देंहटाएं
  3. सुला देंगे हम तुम्हे नींद सुकून की ,
    तुम्हे खत्म करना ही हमारा नारा है |
    अच्छी चेतावनी
    सुन्दर रचना

    जवाब देंहटाएं
  4. अच्छा लिखा है ... पर ये आतांकी इतनी आसानी से समझने वाले नही .. एंट का जवाब पत्थर से देना होगा ....

    जवाब देंहटाएं
  5. हम ईंट से ईंट बजा देंगे....
    .......अच्छी रचना...

    जवाब देंहटाएं
  6. मैं इसको ओसामा बिन लादेन के पास भेज रहा हूं।.. लिखते रहो दोस्त।

    जवाब देंहटाएं
  7. jahan aaj maximum log vyast hai apne aap main wahan pe is tarah ki prastuti kabile tarif hai....best of luck...Shambhu Singh.

    जवाब देंहटाएं
  8. aap bhi gajab ki kavita likhate ho Sanjay ji....

    http://poems.vishawjeet.in

    जवाब देंहटाएं
  9. अच्छी भावना से प्रेरित रचना ।

    जवाब देंहटाएं
  10. वाह ! संजय जी .....बहुत बेहतरीन रचना .

    जवाब देंहटाएं
  11. हमारे दिल के भाई को तुम्हारे दिल में बसा देंगे ,
    तुम्हे ही क्या हम तुम्हारी हस्ती को मिटा देंगे |
    बहुत दिने से सह रहे है यातनाए तुम्हारी ,
    इस देश की भूमि पर पाँव रखते ही मिटा देंगे |
    वाह बहुत सुन्दर पंक्तियाँ! देशभक्ति पर लाजवाब प्रस्तुती! बधाई!

    जवाब देंहटाएं
  12. .....बहुत बेहतरीन रचना ........

    जवाब देंहटाएं
  13. देखिये कब जायेंगे ....वैसे तो अभी हम दामाद की तरह खातिरदारी कर रहे हैं ???

    जवाब देंहटाएं
  14. देशभक्ति पर लाजवाब प्रस्तुती!

    जवाब देंहटाएं
  15. achhe bhav hain aur achhe shabad hain.

    जवाब देंहटाएं
  16. संजय भाई ...बेहतरीन रचना .......है . परन्तु दोष हमारे नेताओं का है . हमारा स्वाभिमान वे ख़त्म करते जा राहे है. आपके गीत के सम्मान में मेरी कुछ पंक्तियाँ समर्पित है ...
    स्वाभिमान सो गया है, तेज कहीं खो गया है
    सिंह को सियार अब रोज धमकाएंगे
    आँख मूँद भीष्म बने, देश को चलने वाले
    माँ भारती की लाज को, ये कैसे बचा पाएंगे
    दुश्मनों की आँख रही, देश के ललाट पर
    प्रेम के तराने फिर भी गाते चले जायेंगें
    संसद पे हमलों से, जूझेंगें जवान जब
    कुर्सियों के नीचे जाकर, ये छुप जायेंगें

    जवाब देंहटाएं
  17. संजय भाई बिन पढे टिपियाना रिश्ते निभाना है ?
    इसे सुधारिये शायद लिखने मे कोई गलती रह गई है
    उन मासूमो का खून बहाने वालो को हम टोक देंगे ,
    हमारे दुस्मानो को हम सरहद के पार ही रूक देंगे |
    अर्थ के मान से रचना अच्छी है हर मापदण्ड से बेहतर हो इस लिये एक बार गौर से देखिये फ़िर पोस्ट कीजिये
    टोक देंगे... के बाद रूक देंगे | के स्थान पर रोक देंगे होना चाहिये
    मुझे गलत मत समझैये
    सदैव ही आपका
    गिरीश

    जवाब देंहटाएं
  18. ...बहुत सुन्दर,जबरदस्त,बधाई!!!

    जवाब देंहटाएं
  19. लिमटी खरे4/05/2010

    संजय भाई, आपने बहुत अच्‍छा मुददा उठाया है, इसे पढकर पचास से सत्‍तर के दशक की यादें ताज हो जाती हें, जब देशप्रेम के जज्‍बे वाले गीत बजा करते थे, अब तो सरकार ही सोने का नाटक कर रही है, एक बात और जगाया उसे जा सकता है जो सो रहा हो, जो सोने का नाटक करे उसे कैसे जगाईएगा, बहरहाल बहुत अच्‍छा प्रयास,

    जवाब देंहटाएं
  20. इस देश में अतंकवादियो क्या है तुम्हारा ,
    यहाँ से चले जाओ अब ये देश हमारा है |

    Har Bharatvasi ko yah nara buland karne ki jarurat hai.

    जवाब देंहटाएं
  21. kosis jari rakho...girish ji ke baat pe gaur karo...ye kavita achi kosis hai aur usse bhi achi iske piche chhipi bhawana...

    जवाब देंहटाएं
  22. Par ye jabhi sambhav hoga jab hamare desh ke rajneta sath den.
    rachna bahut achchi hai.

    जवाब देंहटाएं
  23. bahut badhiya paryaas bhai sahaab......

    जवाब देंहटाएं
  24. बहुत लाजवाब,हर इक बात बहुत गहरी.इतनी बेहतरीन प्रस्तुती के लिए आभार

    जवाब देंहटाएं
  25. महका गये आपके अल्फाज
    गुनगुनाने को फिर से
    लो शाम गिर आयी

    जवाब देंहटाएं
  26. देशभक्ति पर लाजवाब प्रस्तुती!

    जवाब देंहटाएं
  27. बचपन में ले जाने के लिए बहुत बहुत बघाई |
    नया ब्लॉग प्रारम्भ करने के लिए शुभ कामनाएं |
    आशा

    जवाब देंहटाएं
  28. आतंकवादियों को मुँहतोड़ जवाब देती बहुत सुन्दर रचना ! बधाई और शुभकामनाये !

    जवाब देंहटाएं
  29. aapki yah rachna kranti kari avam deshbhakti ke prati jajbaato se paripurn hai.

    जवाब देंहटाएं
  30. संजय जी बहुत अच्छे भाव वाली रचना है पर कहीं कहीं वर्तनी (स्पेलिंग्ज) का दोष खलता है ।

    जवाब देंहटाएं
  31. bahut sundar bas thoda typing mr gadbad reh gayi...par bhav udvelit kar deta hai...

    जवाब देंहटाएं
  32. बेहतरीन रचना के लिए बधाई हो संजय जी।

    जवाब देंहटाएं
  33. Sanjay ji accha prayas.
    badhaii aapko :)

    जवाब देंहटाएं

एक निवेदन !
आपके द्वारा दी गई प्रतिक्रिया मेरे लिए मूल्यवान है
- संजय भास्कर