19 अप्रैल 2010

हिन्दुस्तान में मायका और पाकिस्तान में ससुराल


पाकिस्तान में ससुराल और हिन्दुस्तान में मायका 

शोएब मालिक का प्यार सानिया के लिए अभी तो बेहद ज्यादा है अब सानिया ने यो तो साबित कर ही दिया है ,,,की प्यार सच्चा हो और मुल्क की दीवार सामने हो तो कोई फरक नहीं पड़ता | फिल्म वीर ज़ारा की स्टोरी तो  सच हो गई  है फर्ख सिर्फ इतना ही है की फिल्म में लड़का हिन्दुस्तानी था और लड़की पाकिस्तानी ...पर रियल लाइफ में लड़की हिन्दुस्तानी है और लड़का पाकिस्तानी ....तो देखा आपने किस तरह से होता है रील लाइफ का रियल लाइफ पे असर ...

भारत पकिस्तान के रिश्तों में मजबूती हो, चैन और अमन के साथ सभी अपनी ज़िन्दगी को गुज़ारे .....    

 

26 टिप्‍पणियां:

वन्दना अवस्थी दुबे ने कहा…

भारत-पाकिस्तान के बीच की दीवार कोई भी आम नागरिक न देखता है, न देखना चाहता है. ये तो सियासी मसले हैं, जो दीवार खड़ी किये हैं.

मनोज कुमार ने कहा…

संजय जी वैसे तो अभी तक मैंने इस प्रकरण (सानिया-शोएब) पर न कुछ पढा, लिखा या देखा। (ब्लॉग, टीवी, अखबार सभी शामिल)। मेरे अपने कारण हैं। मुझे लगा कि इस ए अनावश्यक महत्व दिया जा रहा है।
पर आज आपको पढने का मन बन गया। और टिप्पणी के माध्यम से एक चुटकुला सुनाने का मन बन गया। इसका (चुटकुले का) उनके (सानिया-शोएब) प्रकरण से कोई संबध नहीं है। आज ही इसे रेडियो मिर्ची पर सुना इसलिए याद भी है।
राम मोहन से , "रील लाइफ़ और रियल लाइफ़ की शादी में क्या अंतर है?"
मोहन, "रील लाइफ़ में काफ़ी मुसीबतों के बाद पत्नी मिलती है, जबकि रियल लाइफ़ में पत्नी मिल जाने के बाद मुसीबतें शुरु होती है।"

माधव( Madhav) ने कहा…

मियाँ बीबी राजी क्या करेगा काजी

पी.सी.गोदियाल "परचेत" ने कहा…

"भारत पकिस्तान के रिश्तों में मजबूती हो, चैन और अमन के साथ सभी अपनी ज़िन्दगी को गुज़ारे ....."


गलत फहमी में हो भास्कर जी , रिशेतेदारी बन्ने के बाद रिश्ते रिसने लगते है मजबूत नहीं होते !:)

संजय भास्‍कर ने कहा…

milkar paryas karege to majbioti jaroor melegi godiyaal ji

दिनेशराय द्विवेदी ने कहा…

प्यार के रिश्ते परवान चढ़ें, नफरत के हों दफ्न। बस यही है आकांक्षा और शुभकामनाएँ।

arvind ने कहा…

भारत पकिस्तान के रिश्तों में मजबूती हो, चैन और अमन के साथ सभी अपनी ज़िन्दगी को गुज़ारे ..... शुभकामनाएँ।

दिगम्बर नासवा ने कहा…

ऐसी बातों से अगर रिश्ते मजबूत हो जाएँ तो फिर क्या बात है .... आगे आगे देखिए क्या होता है ...

Amitraghat ने कहा…

बस थोड़ी-सी प्रतीक्षा कीजिए...."

कडुवासच ने कहा…

...bahut sundar ...filhaal to shubhakaamanaayen .... aage kaa aage dekhate hain ...kyaa rang laatee hai "hinaa" patthar pe ghis jaane ke baad !!!!

Unknown ने कहा…

अमन के साथ सभी अपनी ज़िन्दगी को गुज़ारे ..... शुभकामनाएँ।

Vijay K Shrotryia ने कहा…

kya ham logon ko issey koi fark padta hai..... unki zindagi... ham logon ko is sabse door hi rehna chahiye.... otherwise it is ur own view... fine.

Girish Kumar Billore ने कहा…

संजय भाई
अब देखना जब वो बाल बच्चों के संग इन्डिया आवेगी तो कई जब मिलने जावेंगे ओर स्थिति होगी
मिलि पुरानी प्रेमिका दो बच्चों के साथ
मामा कह चहकी मुई दिल हो गया उदास
हा हा हा

Urmi ने कहा…

शोएब और सानिया की शादी आखिर हो गयी अच्छे से और वो दोनों हमेशा खुश रहे ! उम्मीद है की दोनों देशों के बीच अच्छा सिलसिला ज़ारी रहेगा!

बेनामी ने कहा…

main bhi manoj kumar ji ki baat se sahmat hoon....
faltu ke is masle ko itna tool diya gaya...
isme aisa kuch bhi nahi tha...
bas afsos yeh rahega ki iske chalte sania ki personal image aur career par sirf bura hi asar padega.....
waise aapko padh achha laga,,,,,

Kulwant Happy ने कहा…

बहुत बढ़िया।

डॉ टी एस दराल ने कहा…

सन 1९८१ में एक फिल्म आई थी --इक दूजे के लिए । इसके बाद पंजाबी कुड़ी और मद्रासी लड़के में इश्क के कई किस्से सुनने को आये थे । क्या अब भी यही होने वाला है ?

nilesh mathur ने कहा…

ये सानिया कौन है ???????????????????????इसे भूल जाना ही बेहतर होगा ! और कुछ लिखिए ज़नाब, वरना विचरों का मतभेद शुरू हो जाएगा, ब्लॉगजगत को इन पचड़ों से दूर ही रखें तो बेहतर !

kshama ने कहा…

Vandanaji se sahmat hun..lekin sach yah hai ki, Sania aur shoaib ki jodi badi bemel hai....kahan sania jiska samman saree duniya karti hai..aur kahan shoaib, jise team tatad ke nikala gay!khair! Pyar na sirf andha, par goonga bahra bhi hota hai!

रानीविशाल ने कहा…

Bhaavanaaen sarhadon ki mohataaj nahi hoti....Aman aur prem satta sarvtra kayam rahe, yahi prarthana hai!

Tapashwani Kumar Anand ने कहा…

bhai hamare yahaan ek kahavat hai
ki kutte ki dum kabhi sidhi nahi hoti...
riste me ganth bane isase achchha doosmani hi imandari se nibhaye kahe ko bar bar ek hi tape bazane lagte hai dosti ka..

shabd Rookhe ho to chama kare
lekin pakistan ke nam par isase naram nahi ho sakta

चन्द्र कुमार सोनी ने कहा…

मैं सानिया जी और मलिक जी के साथ हूँ.
उनका कदम बहुत ही बढ़िया हैं.
इन दोनों का व्यापक स्टार पर उग्र विरोध हुआ था, लेकिन मैं शुरू से ही इन दोनो के साथ रहा हूँ.
इनकी शादी ने दो देश ना सही पर अपने-अपने समर्थको को तो नज़दीक ला दिया हैं.
वो क्या कम हैं?????
मेरी शाबासी और शुभकामनाएं सैदेव उनके साथ हैं.
(आपने बहुत बढ़िया लिखा हैं)
धन्यवाद.
WWW.CHANDERKSONI.BLOGSPOT.COM

ZEAL ने कहा…

let's hope for the best !

Unknown ने कहा…

अमन के साथ सभी अपनी ज़िन्दगी को गुज़ारे ..... शुभकामनाएँ।

Satish Saxena ने कहा…

अरे वाह संजय !
आप तो लीक से हठ कर चलते हो ! इस विषय पर तमाम लोगों ने सैकड़ों पोस्ट लिख डाली मगर शायद सबसे अच्छी यही लगी है ! लेट आ पाया इसका खेद है

Unknown ने कहा…

उनका कदम बहुत ही बढ़िया हैं.